हिंदी व्याकरण क्विज़ -पत्र लेखन MCQ Quiz #2
विवेक अपना जन्मदिन कुछ अलग तरीके से बनाना चाहता है। उसके द्वारा अपने पिता को लिखे गए पत्र को सही शब्द चुनकर पूरा करो।
शंकर छात्रावास
धर्मा इंटरनेशनल स्कूल
पलवल, हरियाणा
आदरणीय पिता जी
सादर चरण स्पर्श!
पिताजी! इस बार मैं अपना (i) ___________ अलग तरीके से मनाना चाहता हूं। मैं गरीब बच्चों को (ii) ___________ तथा विद्यालय की (iii) ___________ देना चाहता हूं, जिससे वे (iv) ___________सकें। हमारे (v) ___________ में बहुत से ऐसे (vi) ___________ हैं, जो (vii) ___________ के कारण (viii) ___________ करने लगते हैं। मैं चाहता हूं कि वे भी पढ़-लिखकर (ix) ___________ में आगे बढ़ें।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
(x) ___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें