Hindi unseen passage अपठित गद्यांश
जापान में बच्चों को शिक्षा देने का उत्तरदायित्व शिक्षक का होता है। वहां बच्चों के मां-बाप शिक्षक का जो आदर करते हैं, वह सराहनीय है। इससे बच्चे के दिल में यह विचार उत्पन्न होता है कि मेरे शिक्षक से बढ़कर और कोई नहीं है। अक्षर ज्ञान के साथ-साथ शिक्षक बच्चों को कहानियां सुना कर उनके हृदय में देश प्रेम की भावना जागृत करता है। बच्चों के दिल में अपने आप यह बात पैदा हो जाती है कि देश के लिए काम आना ही जीवन की सार्थकता है। जापानी शिक्षक जीवन में काम आने वाली बातों की भी शिक्षा देना आवश्यक समझते हैं। यह शिक्षा उन्हें खेलकूद, प्रवास और नाटक आदि के द्वारा दी जाती है। फौजी-शिक्षा और घायलों की मरहम-पट्टी करने का अभ्यास भी उन्हें बचपन से ही कराया जाता है।
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर गद्यांश के आधार पर दो -
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें