विद्यालय की प्रार्थना सभा (अनुच्छेद लेखन)
संकेत-बिंदु - सभा का समय • कार्यक्रम • लाभ
विद्यालय के दैनिक जीवन में अनुशासन का पहला पाठ प्रार्थना सभा से ही शुरू होता है।हमारे विद्यालय में नित्य सात बजकर तीस मिनट पर प्रार्थना सभा होती है। प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ता है। इस सभा में सभी विद्यार्थी मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनका जीवन शक्ति और पवित्रता से युक्त हो। विद्यार्थियों का समवेत स्वर विद्यालय के प्रांगण में गूँजता है-
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना।
हम चले नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना।।
प्रार्थना के पश्चात हमारे प्रधानाचार्य लगभग पाँच मिनट हमारे जीवन के लिए उपयोगी विचार प्रकट करते हैं। वे हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम, त्याग, परिश्रम, आस्था, विश्वास आदि के विषय में बताते हैं तथा हमें उन्नति की राह पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रार्थना के बाद विद्यार्थी हल्के-फुल्के व्यायाम करते हैं इससे वह सारा दिन सतर्क और फुर्तीला महसूस करते हैं। किसी एक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा किसी विषय पर कविता, दोहे, सुविचार, भाषण आदि प्रस्तुत किए जाते हैं व सामान्य ज्ञान पर आधारित जानकारी भी दी जाती है, जिससे सभी विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। जब कोई त्योहार आता है तब विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। प्रार्थना सभा का अंत राष्ट्रगान से होता है।प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर हमें बहुत शांति मिलती है तथा इसके पश्चात हम मन लगाकर अध्ययन में व्यस्त हो जाते हैं।
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें