वृक्ष लगाइए प्रदूषण मिटाइए परअनुच्छेद
वृक्ष लगाइए प्रदूषण मिटाइए
पर्यावरण के दूषित होने का प्रमुख कारण है - वायु का दूषित होना। कल-कारखानों, वाहनों और जनसंख्या वृद्धि के कारण वायु में ऑक्सीजन की निरंतर कमी होती जा रही है। नगरों के फैलाव के कारण जंगल कटते जा रहे हैं। गांव भी नगरों में बदलते जा रहे हैं। इससे हरे-भरे पौधों और वृक्षों को काटा जाता है। वृक्ष प्रकृति में ऑक्सीजन बनाने के यंत्र हैं। वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड जैसी मानव के लिए हानिकारक गैसों को ग्रहण करके वायुमंडल में ऑक्सीजन छोड़ते हैं। वृक्षों की कमी के कारण वायुमंडल में ऑक्सीजन कम होती जा रही है। प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है कि वह वृक्षों की रक्षा करे। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पॉंच वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा करनी चाहिए। इससे वृक्षों की संख्या में वृद्धि होगी। प्रदूषण मिट जाएगा।
क्विज़ - वायु प्रदूषण (CLICK HERE)
अनुच्छेद लेखन - वायु प्रदूषण (CLICK HERE)
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें