स्वतंत्रता दिवस (अनुच्छेद लेखन)
Paragraph on Independence Day In Hindi
15 अगस्त, सन 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। अतः इस दिन को हम प्रतिवर्ष अपने स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। स्वतंत्रता दिवस पर हम भारत के उन देशभक्तों को याद करते हैं, जिन्होंने देश को स्वतंत्र करवाने में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था।
इस अवसर पर हमारे प्रधानमंत्री दिल्ली के लालकिले पर राष्ट्रध्वज 'तिरंगा' फहराते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री भाषण देते हैं। इस अवसर पर देश-विदेश के बड़े-बड़े लोग उपस्थित होते हैं और रंगारंग कार्यक्रम होता है।
इस दिन देशभर में जगह-जगह प्रभात फेरियाँ निकाली जाती हैं। देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं। विद्यालयों में झंडा फहराया जाता है। मिठाई बाँटी जाती है। विद्यार्थी राष्ट्रगान गाते हैं और देशभक्ति के तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।स्वतंत्रता दिवस देश के हर शहर और गाँव में बहुत ही उल्लास से मनाया जाता है। 15 अगस्त के दिन सभी भारतवासी देश को स्वतंत्रता की रक्षा करने का संकल्प करते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें