अनुभूति पाठ्य पुस्तक कक्षा - 5 पाठ - 11 क्रिकेट के विराट खिलाड़ी

कक्षा - 5 
विषय: हिंदी
पुस्तक का नाम: अनुभूति
पाठ संख्या: 11
पाठ का नाम - क्रिकेट के विराट खिलाड़ी

भारत ही नहीं पूरा विश्व आज क्रिकेट का दीवाना है। विराट कोहली विश्व प्रसिद्ध खेल क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं। आओ पढ़कर इनके बारे में जानें। 

क्रिकेट क्षेत्र में जगमगाते सितारे विराट कोहली का नाम आज भला कौन नहीं जानता। विराट कोहली क्रिकेट के प्रति वह समर्पित खिलाड़ी हैं, जो अपने पिता की मृत्यु के दिन भी बिना विचलित हुए कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफ़ी मैच में दिल्ली के लिए खेलते रहे। विराट कोहली उन इनसानों में से हैं, जो बाधाओं को भी चुनौती देते हैं, मुश्किल को भी मुश्किल में डाल देते हैं और प्रत्येक परिस्थिति को अपने सम्मुख पराजित करने का हौसला रखते हैं।

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर, 1988 को हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली में हुआ। इनकी माता का नाम सरोज कोहली व पिता का नाम प्रेमजी है। उनके बड़े भाई का नाम विकास तथा बड़ी बहन का नाम भावना है। 

इन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के विरुद्ध तथा अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध की। विराट कोहली आई० पी० एल० रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान भी हैं। जून, 2010 जिम्बाब्वे में उन्हें श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए एकदिवसीय टीम का उप कप्तान बनाया गया। इसी श्रृंखला में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले वे पहले भारतीय बने।  

2011 के क्रिकेट विश्व कप के पहले ही मैच में शतक बनाने वाले वे पहले भारतीय बने। उनकी धुआँधार बल्लेबाजी देख बड़े-बड़े क्रिकेटरों ने दाँतों तले उंगलियाँ दबा लीं।

2012 के एशिया कप में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। उन्हें एकदिवसीय टीम का उप कप्तान बनाया गया। उन्होंने एशिया कप के पाँचवें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बाइस चौके व एक छक्का मार, 183 रन बनाकर भारत को जिताया। यह उनका वनडे में उच्चतम स्कोर और एशिया कप में सर्वाधिक स्कोर है। 

2015 विश्व कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के मध्य होने वाला था। क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह अपने चरम पर था। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। करोड़ों नजरें टेलीविजन पर जमी थीं। विराट कोहली मैदान में उतरे और धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। सब मंत्रमुग्ध होकर अपलक विराट कोहली को निहार रहे थे। उनके द्वारा बनाए शतक के कारण भारत मैच जीत गया और पाकिस्तान हार गया। हम भारतीयों के लिए यह खुशी किसी विश्व कप जीत लाने की खुशी से कम न थी।  

अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण उन्हें काफ़ी पुरस्कार भी मिले। उन्हें प्राप्त मुख्य पुरस्कार है- 

* 2014 आई० सी० सी० वर्ल्ड 20-20 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट • 

* आई० सी० सी० ओडीआई प्लेयर ऑफ द इयर, 2012 

सी० ई० ए० टी० इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर, 2013-2014 

*पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट स्पोर्ट्स परसन ऑफ द इयर, 2012 

* अर्जुन अवॉर्ड, 2013  

विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन से इसी तरह भारत का नाम रोशन करते रहें व भारतीय आसमान पर इसी तरह जगमगाते रहें, यही हमारी कामना है।




SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें