Samvad Lekhan : नए विद्यालय में अपने पुत्र का दाखिला दिलवाने गए अभिभावक और प्रधानाचार्य के मध्य हुए वार्तालाप का संवाद, बातचीत
संवाद का सामान्य अर्थ है - बातचीत। दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच हुए वार्तालाप को संवाद कहते हैं। जब इसी बातचीत को लिखते हैं तो उसे संवाद लेखन कहते हैं।
* विराम चिह्नों का उचित प्रयोग किया जाना चाहिए।
नए विद्यालय में अपने पुत्र का दाखिला दिलवाने गए अभिभावक और प्रधानाचार्य के मध्य हुए वार्तालाप का संवाद लेखन कीजिए।
अभिभावक - सर, क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?
प्रधानाचार्य - हाँ हाँ। अवश्य आइए और काम बताइए। अभिभावक - मैं अपने बेटे का दाखिला इस स्कूल में करवाना चाहता हूँ।
प्रधानाचार्य- कौन सी कक्षा में?
अभिभावक - 11वीं कक्षा में ।
प्रधानाचार्य - उसने दसवीं कक्षा कौन से विद्यालय से उत्तीर्ण की है?
अभिभावक - पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन से।
प्रधानाचार्य - तुम अपने बच्चे को पब्लिक स्कूल से यहाँ सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हो, ऐसा क्यों?
अभिभावक - मैंने इस स्कूल का नाम सुना है। यहाँ पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था है और खर्च नाममात्र का भी नहीं है। यह पब्लिक स्कूल वाले तो हमें लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। प्रधानाचार्य- आपके बेटे की दसवीं कक्षा में कितनी सी.जी.पी है?
अभिभावक - जी 8.5 सी.जी.पी. ।
प्रधानाचार्य - आप दाखिला कहाँ चाहते हैं - विज्ञान,कॉमर्स या ........।
अभिभावक - मुझे विज्ञान वर्ग में दाखिला दिलवाना है।
प्रधानाचार्य - आप कमरा नंबर 15 में मिस्टर शर्मा से मिल लीजिए।
अभिभावक - जी, धन्यवाद।
संवाद लेखन #1 मुहावरों का प्रयोग करते हुए संवाद लेखन
संवाद लेखन #2 विलोम शब्दों का प्रयोग करते हुए दो मित्रों में संवाद
संवाद लेखन #3 गृहिणी और फलवाले के बीच संवाद
संवाद लेखन #4 दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद
संवाद लेखन #5 फोन खो जाने पर माँ और बेटे के बीच संवाद
संवाद लेखन #6 माँ और बेटे के बीच संवाद
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें