Samvad Lekhan : दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद, बातचीत
संवाद का सामान्य अर्थ है - बातचीत। दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच हुए वार्तालाप को संवाद कहते हैं। जब इसी बातचीत को लिखते हैं तो उसे संवाद लेखन कहते हैं।
संवाद लेखन के समय ध्यान रखने योग्य मुख्य बातें-
* संवाद विषय से संबंधित होने चाहिए।
* संवाद की भाषा सरल और वाक्य संक्षिप्त होने चाहिए।
* संवाद रोचक होने चाहिए।
* विराम चिह्नों का उचित प्रयोग किया जाना चाहिए।
दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद
ग्राहक - भैया एक किलो सूजी, एक किलो चीनी और एक लीटर सरसों का तेल दे दीजिए।
दुकानदार - ये लीजिए और क्या दूँ?
ग्राहक एक छोटा डिब्बा नारियल तेल का और दे दो।
दुकानदार - यह लीजिए।
ग्राहक - कितने रुपए हुए?
दुकानदार - कुल दो सौ दस रुपए।
ग्राहक - यह लीजिए।
दुकानदार - दो हज़ार! अभी तो मेरे पास खुल्ले पैसे नहीं हैं।
ग्राहक - क्या मैं पेटीएम कर दूँ?
दुकानदार - जी, यह रहा स्कैनर्स आप स्कैन कर लीजिए।
ग्राहक - हो गया।
दुकानदार - धन्यवाद, फिर आइएगा।
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें