Samvad Lekhan : फोन खो जाने पर माँ और बेटे के बीच संवाद, बातचीत
* विराम चिह्नों का उचित प्रयोग किया जाना चाहिए।
फोन खो जाने पर माँ और बेटे के बीच संवाद
राहुल - माँ! मेरा मोबाइल नहीं मिल रहा है। आपने देखा क्या?
माँ - नहीं तो, देखो यहीं पर कहीं होगा।
राहुल - मैंने सब जगह देख लिया है।
माँ - अरे बेटा! एक बार फिर से देख लो। मिल जाएगा।
राहुल - ठीक है, देखता हूँ ।
माँ - मिला क्या?
राहुल - नहीं माँ ।
माँ - रुको मैं कॉल करके देखती हूँ ।
माँ कॉल करती है।
माँ- बेटा, घंटी तो बज रही है। तुमने साइलेंट पर तो नहीं किया है?
राहुल - नहीं माँ।
माँ - लगता है तो मोबाइल कहीं भूल आए हो। तुम कोचिंग से लौटते समय आज अपने दोस्त के घर गए थे ना?
राहुल - तो कोई कॉल तो रिसीव करता। लगता है चोरी हो गया।
माँ - अपने दोस्त को मेरे मोबाइल से कॉल करके देखो।
राहुल - जी माँ।
राहुल अपने दोस्त को कॉल करता है।
आदित्य - हेलो !
राहुल - हेलो, आदित्य मेरा मोबाइल तेरे घर पर तो नहीं रह गया?
आदित्य - अच्छा रुक! मै एक बार देख लेता हूँ।
थोड़ी देर बाद
आदित्य - नहीं यार, यहाँ तो नहीं है।
राहुल - अच्छा! चल ठीक है फिर।
माँ - कोचिंग में तो नहीं भूल गया तू?
राहुल - हो सकता है। अभी तो वहाँ पर कोई होगा भी नहीं। कल जाकर ही पता चलेगा।
माँ - सुन अगर वहाँ मिल जाता है तो ठीक। नहीं तो फिर पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाना।
राहुल - अच्छा! लेकिन पुलिस स्टेशन क्यों जाना?
माँ - अरे अगर चोरी हुआ और किसी ने तुम्हारे मोबाइल का गलत उपयोग किया तो?
राहुल - माँ तुम ठीक ही कहती हो। मैं ऐसा ही करूँगा।
माँ - ठीक है। चलो अब खाना खा लो। कल देखते हैं।
राहुल - ठीक है माँ। मैं अभी हाथ मुँह धोकर आता हूँ।
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें