Samvad Lekhan : मुहावरों का प्रयोग करते हुए संवाद, बातचीत
संवाद का सामान्य अर्थ है - बातचीत। दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच हुए वार्तालाप को संवाद कहते हैं। जब इसी बातचीत को लिखते हैं तो उसे संवाद लेखन कहते हैं।
मुहावरों का प्रयोग करते हुए संवाद लेखन
गौरव - अरे मित्रों, कल का पेपर कैसा रहा?
रितिक - क्या बताऊं, प्रश्न पत्र देखते ही मेरे तो पसीने छूट गए।
नवीन -हां दोस्त, प्रश्नपत्र देखते ही मेरे भी हाथ पांव फूल गए।
गौरव - अरे मित्रों यही तो मैं तुम्हें समझाता रहता हूं कि दिल लगाकर पढ़ाई किया करो, लेकिन तुम्हारे कान पर तो जूँ नहीं रेंगती।
रितिक - हां दोस्त तुम ठीक कहते हो अब तो मेरी भी आंखें खुल गई है।
नवीन - और मैं भी बाकी बचे हुए पेपरों की तैयारी करने में दिन रात एक कर दूंगा।
गौरव - अरे वाह तुम दोनों ने मेहनत करने के लिए कमर कस ली है। यह जानकर मेरा तो दिल बाग बाग हो गया है। अब देखना अच्छे अंक लाकर तुम भी अध्यापिका की आंखों के तारे बन जाओगे।
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें