हम सभी को कभी ना कभी खुद का दूसरों के सामने परिचय देना पड़ता है। यही नहीं हमें अपने विद्यालय या कॉलेज में भी अपने बारे में लिखने या बताने के लिए कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे 10 लाइन में अपना प्रभावी एवं अच्छा परिचय दे सकते हैं।
आज हम मेरा परिचय पर 10 पंक्तियों का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में मेरा परिचय के बारे में जानकारी की तलाश में है। यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आमतौर पर कक्षा 1 से कक्षा 12 के लिए उपयोगी है।
मेरा परिचय
1. मेरा नाम _________ है। (आपका नाम)
2. मेरे पिताजी का नाम _________ है। ( आपके पिताजी का नाम )
3. मेरी माता जी का नाम _________ है। ( आपकी माताजी का नाम )
4. मैं कक्षा दो में पढ़ता हूं। ( आपका वर्ग )
5. मेरे विद्यालय का नाम _________ है। (आपके विद्यालय का नाम)
6. मेरी उम्र सात साल है। ( आपकी उम्र )
7. मैं शालीमार बाग, दिल्ली में रहता हूँ। (आपका पता)
8. मुझे लाल रंग पसंद है। (आपका पसंदीदा रंग)
9. मुझे क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता है। (आपका पसंदीदा खेल)
10. मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता हूँ। (आपका लक्ष्य)
मेरा परिचय के बारे में वीडियो देखें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें