अनुभूति कक्षा 5 पाठ - 5, 6, 8 के प्रश्न-उत्तर
पाठ - 5 तीन मूर्तियाँ
1. सही उत्तर चुनकर (✓) लगाओ-
(क) मूर्तियाँ किसने बनाई ?
मूर्तिकार ने ( ) शिल्पकार ने (✔️) कुम्हार ने ( )
(ख) शिल्पकार ने कितनी मूर्तियाँ बनाई ?
दो ( ) तीन ( ✔️) चार ( )
(ग) कौन सी मूर्तियाँ सबसे श्रेष्ठ थी ?
पहली ( ) दूसरी ( ) तीसरी (✔️)
मौखिक
(क ) बीरबल ने तार क्यों मँगाया ?
उत्तर - बीरबल ने देखा कि तीनों मूर्तियों के कान में बारीक बारीक छेद है इसलिए, बीरबल ने तार मँगवाया था।
(ख) बीरबल ने तीनों मूर्तियों की क्या-क्या विशेषताएँ बताई ?
उत्तर - बीरबल ने कहा ये मूर्तियाँ राजा के मंत्री है और तार राज्य की गुप्त बात। पहली मूर्ति के कान में डाला हुआ तार मुँह से बाहर आया। इसका मतलब हुआ कि यह मंत्री राज्य की गुप्त बात किसी के भी सामने बोल सकता है वह विश्वास के योग्य नहीं है। दूसरी मूर्ति के कान में डाला हुआ तार उसके कान से बाहर आ गया अर्थात बात चाहे कितनी महत्वपूर्ण हो यह मंत्री उस पर ध्यान नहीं देता है यह लापरवाह मंत्री है। तीसरी मूर्ति के कान में डाला गया तार सीधा उसके पेट में उतर गया अर्थात यह मंत्री राज्य की गुप्त बात सुनकर उसे अपने तक ही सीमित रखता है वही श्रेष्ठ मंत्री है इसलिए तीसरी मूर्ति ही श्रेष्ठ है।
(ग) कौन आश्चर्यचकित रह गया और क्यों ?
उत्तर - शिल्पकार आश्चर्यचकित रह गया क्योंकि बीरबल ने तीनों मूर्तियों की विशेषता पहचान ली थी।
लिखित
(क) अकबर के दरबार में कौन आया?
उत्तर - अकबर के दरबार में एक शिल्पकार तीन मूर्तियाँ लेकर आया था।
(ख) पहली मूर्ति की क्या विशेषता थी?
उत्तर - पहली मूर्ति के कान में डाला गया तार उसके मुँह से बाहर आया इसका मतलब है कि यह मंत्री राज्य की गुप्त बात को किसी के भी सामने बोल सकता है। वह विश्वास के योग्य नहीं है।
(ग) बीरबल ने तीसरी मूर्ति की श्रेष्ठता का क्या कारण बताया?
उत्तर - तीसरी मूर्ति के कान में डाला हुआ तार सीधा उसके पेट में उतर गया अर्थात यह मंत्री राज्य की गुप्त बात अपने तक ही सीमित रखता है किसी से नहीं कहता इसलिए तीसरी मूर्ति श्रेष्ठ है।
(घ) एक आदर्श मंत्री में क्या-क्या गुण होने चाहिए?
उत्तर - एक आदर्श मंत्री को अपने राज्य की गुप्त बातों को गुप्त ही रखना चाहिए किसी को भी नहीं बताना चाहिए। राज्य की महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए व लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
4. सही या गलत का चिह्न लगाओ-
(क) तीनों मूर्तियां देखने में बिल्कुल एक सी थी। (✔️)
(ख) बीरबल ने मूर्तियों की श्रेष्ठ जन के लिए फूल माँगा । (X)
(ग) पहले मोती के मुंह से तार बाहर आ गया । (✔️)
(घ) दूसरी मूर्ति श्रेष्ठ थी । (X)
(ङ) सबने शिल्पकार की बहुत प्रशंसा की । (X)
पाठ - 6 मेरा बचपन
1. सही उत्तर चुनकर (✓) लगाओ-
(क) इंदिरा को किस से डर लगता था?
भूतों से ( ) अँधेरे से (✓) ऊँचाई से ( )
(ख) इंदिरा के दादू ने क्या कहते थे?
गाय ( ) भालू ( ) बकरी (✓)
गाय ( ) भालू ( ) बकरी (✓)
(ग) इंदिरा का मनपसंद स्थान कौन सा था ?
बगीचा और छत (✓) पुस्तकालय ( ) बरामदा ( )
मौखिक प्रश्न /उत्तर
क) बचपन में इंदिरा गांधी को क्या-क्या अच्छा लगता था? उत्तर- बचपन में इंदिरा गांधी की पेड़ों पर चढ़ना, लड़कों जैसे कपड़े पहनना, पहाड़ियों पर चढ़ना, पिकनिक मनाना और किताबें पड़ना ये सब अच्छा लगता था।
ख) पुराना आनंद भवन कैसा था?
उत्तर - पुराना आनंद भवन विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ व बहुत भव्य था। वहाँ सामाजिक व अन्य प्रकार की गतिविधियाँ चलती रहती थीं।
लिखित
क) पुराने आनंद भवन की ऊपरी मंज़िल में कौन-कौन रहता था?
लिखित
क) पुराने आनंद भवन की ऊपरी मंज़िल में कौन-कौन रहता था?उत्तर - पुराने आनंद भवन की ऊपरी मंजिल में इंदिरा व उनके माता-पिता रहते थे।
ख) इंदिरा को क्या भयभीत करता था?
उत्तर - इंदिरा को अँधेरे से डर लगता था इसलिए निचली मंजिल के खाने के कमरे से ऊपरी मंजिल के अपने शयनकक्ष तक की यात्रा उन्हें भयभीत करती थी।
ग) इंदिरा के दादू ने बकरी लेकर क्यों पुकारते थे ?
उत्तर - इंदिरा के दादू उन्हें 'बकरी' कहकर पुकारते थे क्योंकि उन्हें हरी चीजें खाना पसंद था और वह सड़कों को छोड़ पहाड़ियों पर हाथ-पैर के बल चढ़ जाती थी।
घ) इंदिरा के लिए वर्जित स्थान कौन सा था ? वहाँ क्या रखा था ?
उत्तर - निचली मंजिल पर दादा जी का पुस्तकालय था। यह इंदिरा के लिए वर्जित स्थान था। इस पुस्तकालय में कानून की भारी-भरकम किताबें थीं।
ङ) आप मेहमानों का स्वागत किस प्रकार करते हैं ?
उत्तर- हमारे घर पर मेहमानों का बहुत आदर सत्कार करते हैं। मेहमानों की पसंद की चीजें खाने में बनाई जाती हैं व उनकी पसंद व आराम का पूरा ध्यान रखते हैं।
3. सोचकर बताओ-
इंदिरा गांधी ने बचपन में अपने डर की बात किसी से क्यों नहीं कही होगी?
उत्तर- इंदिरा गांधी बचपन से ही बहुत साहसी थी। उन्होंने निश्चय किया था कि अकेलेपन व अँधेर के भय को वह अपने आप ही दूर करने का प्रयत्न करेंगी।
पाठ 8 कदंब का पेड़
1. सही उत्तर चुनकर (✓) लगाओ-(क) बालक कदंब का पेड़ कहाँ होने की कल्पना करता है ।
गंगा के किनारे ( ) यमुना के किनारे (✓) ताप्ती के किनारे ( )
(ख) बालक पेड़ पर चढ़कर क्या करता ।
मिठाई खाता ( ) गाना गाता ( ) बाँसुरी बजाता (✓)
(ग) मैन बालक को ऊपर की डाली पर देखकर क्या करतीं ।
घबरा जातीं (✓) खुश हो जातीं ( ) मिठाई खिलातीं ( )
2. प्रश्नों के उत्तर दो
मौखिक
क) यदि कदंब का पेड़ यमुना किनारे होता तो बालक क्या करता है ?
मौखिक
क) यदि कदंब का पेड़ यमुना किनारे होता तो बालक क्या करता है ? उत्तर- कदंब का पेड़ यदि यमुना किनारे होता तो बालक उस पर कन्हैया बन बैठता और बाँसुरी बजाता।
ख) माँ कब गुस्सा हो जाती ?
उत्तर- जब बच्चा पेड़ की ऊपर वाली डाली पर चढ़ जाता है तो माँ घबरा जाती हैं व गुस्से में नीचे उतरने को कहती हैं।
ग) माँ का हृदय कब विकल हो जाता ?
उत्तर-जब
बच्चा सबसे ऊपर वाली डाली पर चढ़ जाता है। वहीं कहीं पत्तों में छिपकर
बाँसुरी बजाता है और बहुत बुलाने पर भी नीचे नहीं आता है, तब माँ का हृदय
बहुत विकल हो जाता है।
लिखित
क) माँ बालक के लिए क्या ला देतीं ?
उत्तर- माँ बालक के लिए बाँसुरी ला देती तो बालक मजे से बाँसुरी बजाता।
ख) माँ क्या सुनकर खुश हो जातीं ?
उत्तर- माँ बालक की बंसी के स्वर सुनकर खुश हो जातीं।
ग) जब बालक नीचे नहीं आता तो माँ उसे क्या-क्या प्रलोभन देतीं ?
उत्तर- माँ बालक को नीचे बुलाने के लिए अनेक प्रलोभन देती हैं जैसे मुन्ना राजा नीचे उतरी, मैं तुम्हें मिठाई दूंगी, नर खिलौने, माखन मिसरी और दूध-मलाई दूँगी।
घ) विकल होकर माँ क्या करतीं ?
उत्तर- माँ विचलित होकर पेड़ के नीचे ही आँचल फैलाकर ईश्वर से विनती करती है।
ङ) प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म में कुछ पेड़ों की पूजा की जाती है इसके पीछे क्या कारण हो सकता है ?
उत्तर- हिंदू धर्म में पेड़ों का बहुत अधिक महत्व है। हमें सब कुछ प्रकृति एवं पेड़ों से ही प्राप्त होता है। पेड़ से हमें फल. फूल, लकड़ी, दवाइयाँ, शुद्ध हवा मिलती है, जिसके अभाव में जीवन संभव नहीं है। पीपल का वृक्ष, केले का पेड़ और अन्य पेड़ों को पूजनीय माना जाता है इसलिए हम कुछ पेड़ों की पूजा भी करते हैं।
3. सोचकर बताओ-
बालक ने कदंब के पेड़ की यमुना किनारे होने की कल्पना क्यों की है?
उत्तर-यमुना किनारे कदंब के पेड़ पर ही श्रीकृष्ण चढ़ जाते व उस पर बैठकर बाँसुरी बजाते थे। बालक भी कन्हैया बन बाँसुरी बजाना चाहता है इसलिए कदंब के पेड़ की यमुना किनारे होने की कल्पना की है।
4. कविता की पंक्तियाँ पूरी करो-
सुन मेरी बंसी को माँ तुम कितनी खुश हो जातीं,
मुझे देखने काम छोड़कर तुम बाहर तक आतीं।
तुमको आता देख बाँसुरी रख में चुप हो जाता,
एक बार 'माँ' कह पत्तों में धीरे से छिप जाता।
5. पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट करो-
नीचे उतरो मेरे भैया, तुम्हें मिठाई दूँगी, नए खिलौने, माखन-मिसरी, दूध-मलाई दूँगी।
नीचे उतरो मेरे भैया, तुम्हें मिठाई दूँगी, नए खिलौने, माखन-मिसरी, दूध-मलाई दूँगी।
उत्तर- माँ बालक को पेड़ से नीचे उतरने के लिए कह रही है। माँ बालक को अनेक प्रकार के लालच दे रही है तुम नीचे आ जाओ मैं तुम्हें मिठाई, नए खिलौने, माखन मिसरी व दूध-मलाई दूंगी।
ALSO READ
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें