पाठ - 8 आओ वृक्ष लगाएँ (अनुभूति पाठ्य पुस्तक कक्षा 3)
पेड़ हमारे लिए जीवनदाता हैं। ये हमें प्राणवायु के साथ अनेक उपयोगी वस्तुएँ भी देते हैं। हमें इन्हें काटना नहीं चाहिए।
आओ हम सब वृक्ष लगाएँ,
वृक्ष लगाकर धरा सजाएँ।
वृक्ष जगत के दाता है.
सबके भाग्य विधाता है।
वृक्षों से है जोवन अपना,
बिना वृक्ष के जीवन सपना।
वृक्षों से हम करते प्यार,
वृक्ष लगाएँ हम घर बार।
जन्म-दिवस जब कभी मनाएँ,
मात-पिता संग वृक्ष लगाएँ।
वृक्ष हँसे. मुसकाएँ, गाएँ,
नहीं कभी भी उन्हें सताएं।
राजकुमार सचान 'होरी'
यह भी जानें
* पेड प्राणवायु ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
* पेड़ों से ध्वनि प्रदूषण भी दूर होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें