Samvad Lekhan : पढ़ाई के महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद, बातचीत
संवाद का सामान्य अर्थ है - बातचीत। दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच हुए वार्तालाप को संवाद कहते हैं। जब इसी बातचीत को लिखते हैं तो उसे संवाद लेखन कहते हैं।
पढ़ाई के महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
आदित्य - वैभव, अगर तुम भी पढ़ाई पर ध्यान देते और मेहनत करते तो तुम्हें इस तरह लज्जित ना होना पड़ता।
वैभव - तुम ठीक कहते हो आदित्य, पर मेरा मन पुस्तकों में नहीं लगता । जो पढ़ता हूँ, वह याद भी नहीं हो पाता है।
आदित्य - जब मन इधर-उधर भटकता है, ध्यान किसी एक चीज पर केंद्रित नहीं होता, तब ऐसा ही होता है, वैभव।
वैभव - पर आज मैंने यह देख लिया कि मेहनत करने वाले बच्चों का कितना सम्मान होता है। उन्हें कितना महत्व दिया जाता है, विद्यालय में भी और घर पर भी।
आदित्य - इसके बाद भी तुम मन लगाकर पढ़ने की कोशिश नहीं करते। वैभव देखो, पढ़ोगे नहीं तो बड़े आदमी नहीं बन पाओगे।
वैभव - मैं यह बात अच्छी तरह समझता हूँ। प्रधानाचार्य जी ने तुम्हारी प्रशंसा में बहुत कुछ कहा।
आदित्य - इस बात से शिक्षा लो। इस वर्ष जी लगाकर मेहनत करो ताकि तुम भी वही सम्मान पा सको। आज से प्राण कर लो की सारी बातें छोड़ कर पढ़ाई में ध्यान लगाओगे। यह बात गाँठ बाँध लो कि जीवन में शिक्षा ही तुम्हारे काम आएगी, कोई और चीज काम आने वाली नहीं है।
वैभव - मैं संकल्प करता हूँ कि एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूँगा चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी क्यों ना करना पड़े।
संवाद लेखन #1 मुहावरों का प्रयोग करते हुए संवाद लेखन
संवाद लेखन #2 विलोम शब्दों का प्रयोग करते हुए दो मित्रों में संवाद
संवाद लेखन #3 गृहिणी और फलवाले के बीच संवाद
संवाद लेखन #4 दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद
संवाद लेखन #5 फोन खो जाने पर माँ और बेटे के बीच संवाद
संवाद लेखन #6 माँ और बेटे के बीच संवाद
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें