औपचारिक पत्र - प्रधानाचार्य, पदाधिकारियों, ग्राहक, व्यापारियों, संपादक, पुस्तक-विक्रेता आदि को लिखे जाते हैं । यह पत्र उन लोगों को लिखे जाते हैं जिनसे हमारा पारिवारिक या निजी संबंध नहीं होता । इसकी भाषा शालीन और शिष्ट होती है । औपचारिक पत्र के अंतर्गत व्यावसायिक पत्र, संपादकीय पत्र, शिकायती पत्र अथवा आवेदन पत्र शामिल किए जाते हैं।
बिजली कटौती से उत्पन्न संकट की ओर ध्यान दिलाते हुए संबंधित अधिकारी को पत्र लिखिए।
आदर्श सोसायटी
नागलोई, दिल्ली-110041
दिनांक - 5 अगस्त, 2022
सेवा में
अधिशासी अभियंता
दिल्ली विद्युत बोर्ड
नागलोई क्षेत्र, नई दिल्ली
विषय - बिजली कटौती से उत्पन्न संकट के संबंध में पत्र
महोदय
मैं नांगलोई क्षेत्र का निवासी हूँ। मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इस क्षेत्र में असमय को जा रही बिजली कटौती और दिलाना चाहता हूँ। असमय बिजली कटौती से घरेलू कार्यों में असुविधा होती है। घरों में पीने के पानी के आने का निश्चित समय है, जो मोटरों के बिना नहीं आ पाता। मोटरों के न चलने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती, सारा दिन बिना पानी के रहना पड़ता है। गरमी के कारण बच्चे न तो मन लगाकर पढ़ पाते हैं और न ही सो पाते हैं। सारी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाती है। बिजली कटौती की कोई पूर्व सूचना नहीं मिलने के कारण यह संकट अधिक गहरा हो जाता है।
आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया गरमी के दिनों में बिजली कटौती न की जाए। यदि अति आवश्यक हो, तो निश्चित समय के लिए की जाए तथा उसकी पूर्व सूचना दी जाए।
सधन्यवाद
भवदीय
आलोक भार्गव (अध्यक्ष, आदर्श सोसायटी, नांगलोई)
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें