NCERT Solutions Class 6 Hindi Chapter 8 ऐसे-ऐसे

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 8 Aise-Aise

पाठ - 8  ऐसे-ऐसे

पाठ्यपुस्तक के प्रश्न अभ्यास

प्रश्न 1. 'सड़क के किनारे एक सुंदर फ्लैट में बैठक का दृश्य।  उसका एक दरवाज़ा सड़क वाले बरामदे में खुलता है  ........ उस पर एक फ़ोन रखा है, इस बैठक की पूरी तस्वीर बनाओ।

उत्तर - सड़क के किनारे एक सुंदर फ्लैट में बैठक का दृश्य..... उसका एक दरवाजा सड़क वाले बरामदे में खुलता है। बरामदे में रंग बिरंगे फूलों की क्यारियां हैं। अंदर बैठक में दीवारों पर हल्का पीला रंग है। एक तरफ सोफा सेट और दूसरी तरफ टीवी रखा हुआ है। टीवी के पास में एक छोटी मेज पर गुलाबी कपड़ा बिछा है और उस पर एक फोन रखा है।

प्रश्न 2. माँ मोहन के ऐसे-ऐसे कहने पर क्यों घबरा रही थी ?

उत्तर - मोहन के पेट में दर्द हो रहा था जिसका कारण भी पता नहीं चल रहा था।  वह पेट पर हाथ रखकर जोर-जोर से कराह रहा था। न जाने उसे क्या बीमारी हो गई है यह सोच सोचकर मोहन की मां घबरा रही थी।

प्रश्न 3. ऐसे कौन कौन से बहाने हैं जिन्हें मास्टरजी सुनकर एक ही बार में समझ जाते हैं ? ऐसे कुछ बहानों के बारे में लिखो।  

उत्तर - निम्नलिखित बहनों को मास्टर जी अच्छी तरह से जानते हैं -

* पेट में दर्द 

* सिर में दर्द 

* चक्कर आना 

* होमवर्क की कॉपी घर भूलना 

* माता पिता के साथ कहीं जाना 

* बिजली का न होना

अनुमान और कल्पना  

1 स्कूल के काम से बचने के लिए मोहन ने कई बार पेट में ऐसे ऐसे होने के बहाने बनाए। मान लो एक बार उसे सचमुच पेट में दर्द हो गया और उसकी बातों पर लोगों ने विश्वास नहीं किया, तब मोहन पर क्या बीती होगी?

उत्तर - यदि किसी दिन मोहन के पेट में सचमुच दर्द हो गया और उसकी बातों पर लोगों ने विश्वास नहीं किया तब जाकर मोहन को पता चला कि झूठ बोलने से क्या नुकसान होता है उसे अपनी आदत पर पछतावा होगा और सब भक्तों ने भविष्य में कभी झूठ बोलने से तोबा कर ले।

प्रश्न 2 पाठ में आए वाक्य "लोचा लोचा फिरे है" के बदले 'ढीला-ढाला हो गया है' या बहुत कमजोर हो गया है' लिखा जा सकता है। लेकिन लेखक ने संवाद में विशेषता लाने के लिए बोलियों के रंग-ढंग का उपयोग किया है। इस पाठ में इस तरह की अन्य पंक्तियां भी हैं, जैसे- 

इत्ती नई नई बीमारियाँ निकली है,  

राम मारी बीमारियों ने तंग कर दिया, 

तेरे पेट में तो बहुत बड़ी दाढ़ी है। 

अनुमान लगाओ, इन पंक्तियों को दूसरे ढंग से कैसे लिखा जा सकता है?

उत्तर - इन पंक्तियों को दूसरे ढंग से इस प्रकार लिखा जा सकता है-

इतनी नई नई बीमारियाँ हो रही हैं। 

इस बीमारी ने तो परेशान ही कर दिया है। 

तुम तो बड़े  बहानेबाज हो।

3 मान लो कि तुम मोहन की तबीयत पूछने जाते हो तुम अपने और मोहन के बीच की बातचीत को संवाद के रूप में लिखो।

उत्तर 

मैं- अरे मोहन! कैसे हो? क्या हुआ है तुम्हें?

मोहन- कुछ नहीं भाई। बस पेट में ऐसे-ऐसे हो रहा है।

 मैं - ऐसे कैसे? 

मोहन - बस ऐसे-ऐसे। 

मैं - डॉक्टर को दिखाया? 

मोहन - डॉक्टर को भी दिखाया और वैद्य को भी। दवा मिली है खाने को। 

मैं - क्या कहा उन्होंने? 

मोहन - उन्होंने कब्ज और बदहजमी बताया है। 

मैं -  ठीक है दवा खाओ और जल्दी ठीक होने की कोशिश करो। कल से स्कूल खुल रहा है, याद है न।

मोहन - हाँ,  हाँ,  याद है। 

मैं - अब मैं चलता हूँ। कल स्कूल जाते समय आऊॅगा। अगर पेट ठीक हो जाए तो तुम भी तैयार रहना।

मोहन - अच्छा भाई! धन्यवाद।

4 संकट के समय के लिए कौन-कौन से नंबर याद रखे जाने चाहिए? ऐसे वक्त में पुलिस, फायर ब्रिगेड और डॉक्टर से तुम कैसे बात करोगे? कक्षा में करके बताओ।

उत्तर - संकट के समय के लिए मित्रों, सगे संबंधियों, पुलिस, फायर ब्रिगेड, डॉक्टर और अस्पताल के नंबर याद रखने चाहिए। पुलिस, फायर ब्रिगेड या डॉक्टर से बात करते समय हम नम्र स्वभाव में प्रार्थना करते हुए बात करेंगे। हम अपने घर का पता बताएँग  और शीघ्र आने के लिए कहेंगे।











SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें