वसंत 6 पाठ-2 बचपन के प्रश्न उत्तर

 NCERT Solutionsolutions for Class 6 Hindi Chapter 2 Bachpan

पाठ-2 बचपन 

पाठ्यपुस्तक के प्रश्न अभ्यास

कहानी से

प्रश्न 1. लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या-क्या काम करती थीं ?

उत्तर - बचपन में इतवार की सुबह लेखिका अपने मोजे धोती थी, फिर जूतों पर पॉलिश करके उसे कपड़े या ब्रश से रगड़कर चमकाती थी

प्रश्न 2.'तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है। इस बात के लिए लेखिका क्या-क्या उदाहरण देती हैं? 

उत्तर - लेखिका अपने समय से आज के समय की दूरी को बताने के लिए निम्नलिखित उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं 

(क) तब उन दिनों रेडियो और टेलीविजन की जगह कुछ घरों में ग्रामोफोन होते थे। 

(ख) पहले कुल्फी होती थी अब आइसक्रीम हो गई। कचौड़ी-समोसा अब पैटीज में बदल गया है। 

(ग) फाल्से और खसखस के शरबत के स्थान पर कोक और पेप्सी जैसे शीतल पेयों ने ले लिया है। उनके समय में कोक नहीं लेमनेड,, विमटो मिलती थी।

प्रश्न 3. पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा? चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे? 

उत्तर- लेखिका को रात में टेबल लैंप के सामने बैठकर पढ़ने के कारण उनकी नजर कमजोर हो गई थी, इस वजह से उन्हें चश्मा लगाना पड़ा। उनके चचेरे भाई चश्मा लगाने पर उन्हें छेड़ते हुए कहते थे यह नहीं लड़की को मालूमसूरत बनी लंगूर की

प्रश्न 4.लेखिका अपने बचपन में कौन-कौन सी चीजें मजा ले-लेकर खाती थीं? उनमें से प्रमुख फलों के नाम लिखो।

उत्तर- लेखिका बचपन में चॉकलेट, चने जोर गरम और अनारदाने का चूर्ण बड़े मजे से खाती थी। रसभरी, कसमल, काफल उसके प्रिय फल थे।

संस्मरण से आगे 

प्रश्न 1. लेखिका के बचपन में हवाई जहाज की आवाजें, घुड़सवारी, ग्रामोफोन और शोरूम में शिमला-कालका ट्रेन का मॉडल ही आश्चर्यजनक आधुनिक चीजें थीं । आज क्या - क्या आश्चर्यजनक आधुनिक चीजें तुम्हें आकर्षित करती हैं? उनके नाम लिखो।

उत्तर आज की आश्चर्यजनक आधुनिक चीजें हैं- कंप्यूटर, टेलीविजन, इंटरनेट, मोबाइल, रोबोट, मेट्रो ट्रेन, मोटर कार, बाइक आदि । इनके प्रति हम आज ज्यादा आकर्षित होते हैं। 

प्रश्न 2.अपने बचपन की किसी मनमोहक घटना को याद करके विस्तार से लिखो ।  

उत्तर छात्र स्वयं करें।













SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें