स्वतंत्रता दिवस (अनुच्छेद लेखन)
15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासकों से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी इसलिए इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस भारत के 3 राष्ट्रीय पर्वों में से एक है। इस दिन भारत की राजधानी दिल्ली के लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। ध्वजारोहण के पश्चात देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली के लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज लहराया था। इस दिन सभी विद्यालयों, कॉलेज, सरकारी, गैर -सरकारी संस्थान आदि में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाता है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। भारत की स्वतंत्रता के लिए अनेक वीर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया है। इस दिन सभी महापुरुष शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। पूरे भारतवर्ष में समर्पण और अपार देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें