अपठित पद्यांश #4 वैकल्पिक उत्तर सहित
'अपठित' शब्द का अभिप्राय है - जो पहले पढ़ा ना गया हो। अपठित पद्यांश पाठ्य पुस्तकों से नहीं दिए जाते हैं। ये ऐसे पद्यांश होते हैं जिन्हें छात्रों ने कभी नहीं पढ़ा होता।
वास्तु एवं ज्योतिष परामर्श हेतु - 9999796677
पद्यांश पर आधारित प्रश्नों को हल करने के लिए सुझाव
* पद्यांश को कम से कम तीन-चार बार अवश्य पढ़ ले।
* पद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा उसकी विषय वस्तु तथा केंद्रीय भाव जानने का प्रयास करें।
* उत्तर पद्यांश पर आधारित होना चाहिए कल्पनात्मक उत्तर ना दें।
* प्रत्येक विकल्प पर विचार करके देखिए कि उनमें से किसके अर्थ की संगति संबंधित वाक्य के साथ सही बैठ रही है।
अपठित पद्यांश #4
बात सभी ने यह है मानी ।
हवा सुबह की बड़ी सुहानी ।
सदा ताज़गी देती है यह।
आलस को हर लेती है यह ।।
यह रोगी न होने देती ।
तनिक न सेहत खोने देती ।
सुबह सैर पर जाकर देखो।
हवा निराली पाकर देखो।
अगर सैर पर नित जाओगे ।
अच्छी सेहत तुम पाओगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें