ग्लोबल वार्मिंग (अनुच्छेद लेखन)
Global Warming Paragraph in Hindi
ग्लोबल वार्मिंग क्या है. इस तथ्य को समझना हम सबके लिए अति आवश्यक है। भूमंडलीयः बाप के बढ़ने को ही ग्लोबल वार्मिंग कहा जाता है। आज विज्ञान ने मनुष्य को जहाँ तक और अनेक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित किया है, वहीं इन सुविधाओं के विस्तार एवं दुरुपयोग ने हमारे प्राकृतिक संसाधनों को जबरदस्त क्षति पहुँचाई है। जिससे प्राकृतिक असंतुलन पैदा हो गया है। इसका सौधा प्रभाव मनुष्य के अस्तित्व पर पड़ रहा है। निरंतर नये उद्योगों की स्थापना, चिमनियों से निकलने वाली हानिप्रद गैसें वृक्षों की कटाई इस समस्या को और अधिक बढ़ा रहे है। जिससे भूमंडलीय तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है। सूर्य और पृथ्वी को बीच रक्षाकवच का कार्य करने बाली ओजोन परत में इस प्रदूषण व तापमान ने छेद कर दिया है। इस समस्या से निपटने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। जनमानस को सचेत व जागरूक करना होगा।
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें