औपचारिक पत्र - प्रधानाचार्य, पदाधिकारियों, ग्राहक, व्यापारियों, संपादक, पुस्तक-विक्रेता आदि को लिखे जाते हैं । यह पत्र उन लोगों को लिखे जाते हैं जिनसे हमारा पारिवारिक या निजी संबंध नहीं होता । इसकी भाषा शालीन और शिष्ट होती है । औपचारिक पत्र के अंतर्गत व्यावसायिक पत्र, संपादकीय पत्र, शिकायती पत्र अथवा आवेदन पत्र शामिल किए जाते हैं।
लाउडस्पीकरों के शोर की शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए।
नई दिल्ली-110058
दिनांक 18 फरवरी, 20..
सेवा में
महोदय
पूर्व, नई दिल्ली
विषय - लाउडस्पीकरों के शोर की शिकायत करते हुए पत्र
महोदय
मैं अपने पत्र के माध्यम से आपका ध्यान असमय बजनेवाले लाउडस्पीकरों के शोर से विद्यार्थियों कसे होनेवाली असुविधा की ओर दिलाना चाहता हूँ। अगले महीने से बच्चों को बोर्ड की परीक्षाएं आरंभ होनेवाली हैं। यह समय उनके भविष्य तथा अध्ययन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। बच्चे रात-रातभर जागकर अपनी पढ़ाई पूरी करने में जुटे हैं। ऐसे समय में रातभर बजनेवाले लाउडस्पीकरों का शोर उनको एकाग्रता को भंग करता है। इससे उनकी पढ़ाई में बाधा पड़ती है।
लाउडस्पीकरों को बजाने के संबंध में यद्यपि संबंधित अधिकारियों की ओर से उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं, तथापि उन दिशा-निर्देशों की अवहेलना सामान्य बात है। अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें।
धन्यवाद
भवदीय
अनंत कुमार
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें