NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 13 Main Sabse Chhoti Houn
पाठ 13 मैं सबसे छोटी होऊँ
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न अभ्यास
पत्र से
1 कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है?
उत्तर - कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना इसलिए की गई है क्योंकि इससे मां का प्यार और मां के आंचल की छाया मिलती रहती है मां हमेशा साथ रहेगी और हर सुख दुख में साथ दें कि अनेक प्रकार के खिलौने खेलने के लिए मिलते रहेंगे। मां परियों की कहानियां सुनाती रहेगी।
2 कविता में ऐसी बड़ी न होऊँ मैं' क्यों कहा गया है? क्या तुम भी हमेशा छोटे बने रहना पसंद करोगे?
उत्तर- इस कविता में एक बच्ची छोटी रहकर माँ के साथ रहना पसंद करती है वह ऐसी बड़ी बनना पसंद नहीं करती जिससे वह माँ का प्यार दुलार ना पा सके। बड़ी बनकर वह माँ के प्यार को खोना नहीं चाहती। इसलिए इस कविता में 'ऐसी बड़ी न होऊँ मैं' की कामना की गई है। हाँ मैं भी हमेशा छोटे बने रहना पसंद करूँगी।
3 आशय स्पष्ट करो-
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात
उत्तर - इस कविता का आशय यह है कि बच्ची अपनी माँ की सबसे छोटी संतान बनकर रहना चाहती है क्योंकि बड़े हो जाने पर उसका साथ माँ से छूट जाता है। जिस तरह छोटे रहने पर माँ हमेशा बच्ची के साथ रहकर समय तथा प्यार देती थी, वैसा अब नहीं करती है। वह हमेशा माँ का साथ चाहती है।
4 अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियाँ बताई गई हैं?
उत्तर - इस कविता में बच्चे का माँ की गोद में सोना, उसके साथ घूमना, माँ के द्वारा बच्चे को नहलाना-धुलाना, खिलाना-पिलाना, बच्चे को प्यार करना, उसे अपने आँचल की छाया में रखना और परियों की कहानियाँ सुनाना आदि नजदीकी स्थितियाँ बताई गई हैं।
कविता से आगे
प्रश्न 1 तुम्हारी मां तुम लोगों के लिए क्या क्या काम करती है?
उत्तर - मेरी मां मेरे लिए निम्नलिखित कार्य करती है-
* वह मुझे प्यार से अपनी गोदी में सुलाती है।
* अपने हाथों नहलाती-धुलाती और तैयार करती है।
* मुझे टिफिन बॉक्स देकर समय से स्कूल छोड़ती व लाती है। मेरा गृह कार्य कराते हुए पढ़ाती है।
* मेरी हर जरूरत का ध्यान रखती है।
* मुझे अच्छी-अच्छी बातें सिखाती है।
* रात में कहानियाँ सुनाती है।
प्रश्न 2 यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर मां बच्चे को छलती है?
उत्तर - बड़े होने पर मां अपने बच्चों को साथ नहीं घुमाती, अपनी गोदी में नहीं सुलाती, बचपन की तरह उन्हें परियों की कहानियां नहीं सुनाती। इसलिए छोटी बच्ची को लगता है कि बड़ा होने पर माँ उसे छलती है।
प्रश्न 3 उन क्रियाओं को गिना हो जो इस कविता में मां अपने बच्चे बच्चे के लिए करती है।
उत्तर - मां अपने बच्चे को गोदी में सुलाती है, आंचल पकड़वा कर साथ-साथ रखती है, खाना खिलाती है, नहलाती-धुलाती है, खिलौने देती है, स्कूल भेजती है, परियों की कहानी सुनाती है, अच्छी अच्छी बातें सिखाती और पढ़ाती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें