पेड़ों का महत्व (अनुच्छेद लेखन)
पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं। यह प्रकृति का अनमोल उपहार हैं। यह वातावरण से हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर हमें शुद्ध वायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। बारिश करवाने में पेड़ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिससे हमें पीने के लिए पानी उपलब्ध हो पाता है। पेड़ अपनी जड़ों से मिट्टी को बांधे रखते हैं जिससे मिट्टी अपनी जगह से हटती नहीं है वह मृदा अपरदन भूस्खलन नहीं होता है। पेड़ पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व होता है। वह हमें खाने के लिए अनाज फल सब्जी मसाले आदि प्रदान करते हैं वह हमें जीवन यापन के लिए कपड़े तेल इंधन औषधि व फर्नीचर के लिए इमारती लकड़ी या प्रदान करते हैं। वह पशु पक्षियों को रहने के लिए भी स्थान देते हैं। पेड़ पौधे हमें गर्मी में शीतल छाया प्रदान करते हैं। पेड़ों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। वे हमारी प्रकृति को हरा-भरा और सुंदर बनाते हैं। पेड़ हमें जीवन भर कुछ ना कुछ देते ही रहते हैं। लेकिन बढ़ते शहरीकरण व अपने निजी स्वार्थ के लिए हम पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। यह बहुत विडंबना का विषय है कि जो पेड़ हमें जीवन दे रहे हैं हम उन्हीं को नष्ट कर रहे हैं। जिसका परिणाम आज हम देख ही सकते हैं कि पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है और वातावरण असंतुलित हो गया है अगर हमें पृथ्वी को बचाए रखना है तो हमें अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाने होंगे।
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें