अनौपचारिक पत्र लेखन
पत्र लेखन के द्वारा हम दूर स्थित सगे-संबंधियों, कार्यालय के अधिकारियों, व्यापारियों और मित्रों के साथ मन के विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं।पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. पत्र किसको लिखना है और उसमें क्या समाचार लिखना है।
2. जिस को पत्र लिखना है उससे संबंध और उसके पद के अनुसार शिष्टाचार पूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
3. पत्र की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
4. पत्र का आरंभ और समाप्ति अच्छे ढंग से होनी चाहिए।
5. पता लिखते समय पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए।
अपने छोटे भाई को परीक्षा में सफलता पाने के लिए बधाई पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक - 3 सितंबर 2021
प्रिय अनुज नवीन
स्नेहाशीष
यहॉं मैं सकुशल हूॅं। आशा है तुम वहॉं सकुशल होगे। कल ही पिता जी का पत्र मिला। पत्र पढ़कर पता चला कि इस वर्ष तुम कक्षा में प्रथम आए हो और सभी विषयों में 'ए' श्रेणी प्राप्त की है। सच मानो, पढ़ कर बहुत खुशी हुई। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि सफलता सदैव तुम्हारे कदम चूमे और तुम आसमान की ऊॅंचाइयों तक पहुॅंचो। मैंने तुम्हें वचन दिया था कि अगर तुम कक्षा में प्रथम आओगे तो एक अच्छी सी घड़ी मेरी ओर से तुम्हें पुरस्कार स्वरूप प्राप्त होगी। दशहरे की छुट्टियों में जब मैं घर आऊॅंगा तो तुम्हें लेकर बाजार जाऊॅंगा और तुम्हारी पसंद की घड़ी दिलाऊॅंगा। मां और पिता जी को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा अग्रज
सौरभ
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें