हिंदी कविता
साथियों जैसा कि आप जानते हैं १४ सितंबर 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
हिंदी दिवस समारोह में सईद अंसारी आज तक चैनल के एंकर (क्लिक करें)
हिंदी दिवस समारोह में सईद अंसारी आज तक चैनल के एंकर (क्लिक करें)
हमने हिंदी सप्ताह का आयोजन किया है जिसमे भारत के विभिन्न भागों से हिंदी कविताएँ प्राप्त हो रही हैं और हम उन्हें प्रकाशित कर रहे हैं। यदि आप भी हिंदी सप्ताह में भाग लेना चाहते हैं तो अपनी कविता भेज सकते हैं। हम आपके नाम के साथ उन्हें प्रकाशित करेंगे।
अपने नाम से बधाई संदेश भेजने के लिए - क्लिक करें हिंदी - भारत की बिंदी
नारी के मस्तक की शान है बिंदी,
भारत माँ का अभिमान है हिंदी ।
वैज्ञानिकता की खान है हिंदी,
भारत माँ के गौरव का गान है हिंदी ।
जब तक ललाट पर बिंदी रहती,
नारी के मुख की आभा रहती ।
भारत माँ भी एक नारी है ,
हम सब को यह अति प्यारी है ।
लोपा, मुद्रा और गार्गी ने ,
मान बढ़ाया भारत माँ का ।
लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना ने,
शौर्य बढ़ाया भारत माँ का ।
हिंदी पर बिंदी सजती है ,
भारत की गरिमा बढ़ती है ।
राजभाषा है देश की हिंदी
सबके मुख में बसती हिंदी ।
हिंदी, हिन्द और हिंदुस्तान की शान
बनकर भारत की बिंदी ,
बढ़ाएगी भारत का मान ।
धन्यवाद
श्रीमती रंजीता पाण्डेय (हिंदी शिक्षिका)
rangitapandey1978@gmail.com
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें