हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
हिंदी: भारत की बिंदी
“हिंदी है भारत के माथे की बिंदी,
हिंदी है मेरे देश की भाषा,
भाषा क्या यह तो दिल की बात है,
मेरे देश की सभ्यता और संस्कृति का ताज है,
इसे सम्मान दिया “ प्रेमचन्द” ने अपनी लेखनी से,
तो “निराला” ने अपने दर्द भरे भावों से,
“महादेवी” ने तो इसे अपनी प्रार्थना का माध्यम बनाया’
तो “परसाई” ने हास्य का ……….
लाखों ने दिया इसे सम्मान अपनी लेखनी से,
मेरा भी एक छोटा सा प्रयास है,
“हिंदी” को देने का एक उच्च स्थान ,
इसलिए बच्चों को पढाती हूँ “हिंदी”,
कहती हूँ ------------ सरल,सहज,सुन्दर
भाषा है ---------------- मेरी हिंदी|
द्वारा ______ कल्याणी शर्मा
शिक्षिका ______ विवेकम सीनियर सेकेन्डरी स्कूल
कोयंबटूर तमिलनाडू (9894173781)
साथियों जैसा कि आप जानते हैं १४ सितंबर ,हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
हमने हिंदी सप्ताह का आयोजन किया है जिसमे भारत के विभिन्न भागों से हिंदी कविताएँ प्राप्त हो रही हैं और हम उन्हें प्रकाशित कर रहे हैं। यदि आप भी हिंदी सप्ताह में भाग लेना चाहते हैं तो अपनी कविता भेज सकते हैं। हम आपके नाम के साथ उन्हें प्रकाशित करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें