हिंदी दिवस पर एक कविता
साथियों जैसा कि आप जानते हैं १४ सितंबर 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
हमने हिंदी सप्ताह का आयोजन किया है जिसमे भारत के विभिन्न भागों से हिंदी कविताएँ प्राप्त हो रही हैं और हम उन्हें प्रकाशित कर रहे हैं। यदि आप भी हिंदी सप्ताह में भाग लेना चाहते हैं तो अपनी कविता भेज सकते हैं। हम आपके नाम के साथ उन्हें प्रकाशित करेंगे।
हिंदी दिवस समारोह में सईद अंसारी आज तक चैनल के एंकर (क्लिक करें)
हिंदी दिवस समारोह में सईद अंसारी आज तक चैनल के एंकर (क्लिक करें)
हिंदी का सम्मान
Sita Rani Goyal |
हिंदी हमारी आन, हिंदी हमारी शान,
परंतु अंग्रेजी ने कम किया इसका मान ।
हम हिंदुस्तानी अंग्रेजी बोलने लगे,
विद्यार्थी हिंदी भाषा में गलतियां करने लगे ।
जिस मातृभाषा का दामन पकड़
हम आगे बढ़े ,
उसी भाषा को छोड़ अंग्रेजी की कदर करने लगे ।
विद्यालयों मैं भी हिंदी को तुच्छ
विषय बना दिया ,
इसीलिए हिंदी अध्यापकों का वेतन घटा दिया ।
अंग्रेज सोने की चिड़िया को ,
लूट कर ले गए ,
हमारे लिए अंग्रेजी भाषा की
माला छोड़ गए ।
हिंदी बोलने वाले ही बड़े बड़े
अफसर बनते हैं ,
अंग्रेजी बोलने वाले सिर्फ
खाली कनस्तर होते हैं ।
धन्यवाद
________
Sita Rani Goyal
DAV Public School
Sunam, Punjab
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें