कक्षा दूसरी
पाठ - 9 होली है
२ प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
(क) गुब्बारों में रंग भरकर बच्चे क्या करते हैं ?
उत्तर - गुब्बारों में रंग भरकर बच्चे दूसरों पर फेंकते हैं ।
(ख) रामन की माँ ने उसे क्या बताया ?
उत्तर - रामन की माँ ने उसे बताया कि दूसरों को चोट पहुँचाकर त्योहार नहीं मनाया जाता । इसे प्यार से मनाया जाना चाहिए ।
(ग) साइकिल सवार पर किसने गुब्बारे फेंकें ?
उत्तर - गोपाल और बस्सी ने साइकिल सवार पर गुब्बारे फेंके ।
३ किसने कहा ? सोचकर लिखिए ।
वाक्य किसने कहा
(क) लेकिन उससे तो बड़ी चोट लगेगी । माँ ने कहा
(ख) उस आदमी को रंगने के लिए गुब्बारे फेंके । माँ और रामन ने कहा
(ग) किसी को चोट पहुँचाकर त्योहार नहीं मनाया जाता । माँ ने कहा
(घ) लेकिन जंग तो पिचकारी से भी डाला जा सकता है । रामन ने कहा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें