हिंदी कविता
अपने नाम से बधाई संदेश भेजने के लिए - क्लिक करें
हिंदी दिवस क्विज खेलने के लिए (क्लिक करें)
अपने नाम से बधाई संदेश भेजने के लिए - क्लिक करें
हिन्दी -भारत की बिन्दी
मेरे देश का गौरव है हिन्दी,
जिसके बिना ये हिन्द ही थम जाए ,
ऐसी मेरी भाषा है हिन्दी|
सारी भाषाएँ प्यारी हैं मुझको, पर हिंदी में हैं मेरी जान,
हिंदी हैं हम, और हिंदी पर है हम सब को अभिमान|
हिंदी ही है, हमारी आन ,बान और शान ,
हिंदी हमारी चेतना है, और वाणी का शुभ वरदान |
एक डोर में सबको जो है बांधती, वह हमारी भाषा है हिन्दी ,
सब रिश्तो का अहसास कराती , ब्रह्मांड का जो राज बताती,
वह हमारी भाषा है हिन्दी|
सबके जीवन की रेखा हिन्दी,
कालजयी भाषा है हिन्दी,
हिन्दी बिना तो व्यर्थ हो जाता सारा ईश्वरीय ज्ञान|
मीनू सरदाना (शिक्षिका )
शेरवुड कान्वेंट स्कूल गुरुग्राम
अपने नाम से बधाई संदेश भेजने के लिए - क्लिक करें
साथियों जैसा कि आप जानते हैं १४ सितंबर 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
हमने हिंदी सप्ताह का आयोजन किया है जिसमे भारत के विभिन्न भागों से हिंदी कविताएँ प्राप्त हो रही हैं और हम उन्हें प्रकाशित कर रहे हैं। यदि आप भी हिंदी सप्ताह में भाग लेना चाहते हैं तो अपनी कविता भेज सकते हैं। हम आपके नाम के साथ उन्हें प्रकाशित करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें