औपचारिक पत्र - प्रधानाचार्य, पदाधिकारियों, ग्राहक, व्यापारियों, संपादक, पुस्तक-विक्रेता आदि को लिखे जाते हैं । यह पत्र उन लोगों को लिखे जाते हैं जिनसे हमारा पारिवारिक या निजी संबंध नहीं होता । इसकी भाषा शालीन और शिष्ट होती है । औपचारिक पत्र के अंतर्गत व्यावसायिक पत्र, संपादकीय पत्र, शिकायती पत्र अथवा आवेदन पत्र शामिल किए जाते हैं।
यदि आप प्रधानाचार्य को अपना वर्ग बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र देना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के द्वारा आसानी से पत्र लिख पाएंगे। आज हम जानेंगे कि अपना वर्ग बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं?
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपना वर्ग बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदय विद्यालय
सेक्टर 8
रोहिणी, दिल्ली
18 फरवरी 2022
विषय - अपना वर्ग बदलवाने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में छठी 'सी' का छात्र हूँ। मैंने इसी माह आपके विद्यालय में प्रवेश लिया है। मैं रानी बाग से आता हूँ।
रानी बाग से ही छठी कक्षा में पढ़ने वाले तीन और छात्र भी आते हैं परंतु वे छठी बी' वर्ग में हैं। मैं चाहता हूँ कि आप मुझे भी छठी 'बी' वर्ग में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान कर दें। जिससे मैं भी उन छात्रों के साथ मिलकर पढ़ाई कर सकूँ तथा किसी दिन अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनसे उस दिन के गृहकार्य की जानकारी प्राप्त कर सकूँ।
मुझे आशा है कि आप मेरी प्रार्थना पर विचार करते हुए मुझे छठी 'बी' कक्षा में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान करेंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आयुष तिवारी
कक्षा छठी 'सी'
अपने क्षेत्र की सफाई के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
पुरस्कार मिलने की सूचना देते हुए नानाजी को पत्र लिखिए।
औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र लेखन (CLICK HERE)
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें