Nikunj Hindi Pathmal 3
Class 3 Chapter 3 Question/Answers
पाठ - 3 गुस्से का अंत
1. सही उत्तर पर सही का निशान लगाइए -
(क) रूपा क्या लाई थी ?
खिलौना
पुस्तक
फूलदान (√)
(ख) रूपा को अपने भाई पर गुस्सा क्यों आया ?
गुड़िया टूट जाने से
खिलौना टूट जाने से
फूलदान टूट जाने से (√)
(ग) शीशा कौन लाई ?
रूपा
रूपा की माँ (√)
रूपा की बहन
2. प्रश्नो के उत्तर लिखिए।
(क) रूपा क्या लाई थी ?
खिलौना
पुस्तक
फूलदान (√)
(ख) रूपा को अपने भाई पर गुस्सा क्यों आया ?
गुड़िया टूट जाने से
खिलौना टूट जाने से
फूलदान टूट जाने से (√)
(ग) शीशा कौन लाई ?
रूपा
रूपा की माँ (√)
रूपा की बहन
2. प्रश्नो के उत्तर लिखिए।
(क) रूपा की कौन-सी बुरी आदत थी ?
उत्तर - रूपा को गुस्सा बहुत आता था। यह उसकी बुरी आदत थी।
(ख) अखिल कहाँ खेल रहा था ?
उत्तर - अखिल मेज के आस-पास खेल रहा था जिस पर फूलदान रखा था।
(ग) रूपा की माँ ने शीशे से क्या किया ?
उत्तर - उसकी माँ ने शीशा रूपा के सामने करके उसे उसका चेहरा दिखाया।
(घ) रूपा को माँ की कौन-सी बात समझ में आ गई ?
उत्तर - माँ ने बताया कि यदि तुम गुस्सा करती रहोगी तो तुम्हारा चेहरा ख़राब हो जाएगा और कोई भी तुम्हें प्यार नहीं करेगा। यह बात रूपा की समझ में आ गई और उसने गुस्सा करना बंद कर दिया।
(ड़) अपने गुस्से को काबू रखना क्यों जरुरी है ?
उत्तर - हम गुस्सा करके अपना चेहरा ख़राब करना नहीं चाहते इसलिए अपने गुस्से को काबू रखना क्यों जरुरी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें