नंदिनी हिंदी पाठ्यपुस्तक 6
पाठ - 3 सत्यवादी हरिश्चंद्र (प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न-1 हरिश्चंद्र किस वंश के राजा थे ?
उत्तर - हरिश्चंद्र इक्ष्वाकु वंश के राजा थे।
प्रश्न -2 महाराजा हरिश्चंद्र ने सपने में क्या देखा ?
उत्तर - महाराजा हरिश्चंद्र ने सपने में देखा कि एक महान तेजस्वी ब्राह्मण महल में आया है और उस ब्राह्मण को उन्होंने अपना राज्य दान में दे दिया है।
प्रश्न-3 हरिश्चंद्र ने विश्वामित्र को दक्षिणा किस प्रकार चुकाई ?
उत्तर - राजा हरिश्चंद्र ने श्मशान के मालिक को स्वयंं को बेचकर जो धन प्राप्त किया, उसे देकर उन्होंने विश्वामित्र की दक्षिणा चुकाई।
प्रश्न- 4 हरिश्चंद्र को सत्यवादी क्यों डगक जाता है ?
उत्तर - हरिश्चंद्र को सत्यवादी इसलिए बोला जाता है क्योंकि सत्यव्रत के पालन के लिए उन्होंने राज्य तथा परिवार को त्याग दिया और धर्म के लिए स्वयं, पत्नी तथा बच्चे को भी बेच दिया। परंतु धर्म के मार्ग से विचिलित नहीं हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें