Labour Day 1st May
शत्-शत् -नमन
शत्-शत् -नमन
और कुछ पंक्तियाँ उन्हें सम्बोधित करना चाहूँगी!!
विपदा के आने पर ही,
न इनका तुम सम्मान करो।
ये प्रतिदिन सम्मान के अधिकारी हैं।
जीवन के हर मोड़ पे
प्रकृति की करते ये रखवाली हैं,
अनेकों बीमारियों से हमें बचाते हैं,
वातावरण में फैली गंदगी को दूर भगाते हैं
तो कभी हमारे मकानों को बनाने में,
महत्त्वपूर्ण भूमिका ये निभाते हैं।
अब हम सबकी ये बारी है...
अपने मन से भेद -भाव की
दूर करनी हर एक बीमारी है,
इन्हें बराबरी और सम्मान का दर्जा देना,
हम सबकी जिम्मेदारी है !!
Ms. Renu Mishra
Labour-day |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें