NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 Mithaiwala
पाठ - 5 मिठाईवाला
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न अभ्यास
कहानी से
1. मिठाईवाला अलग-अलग चीज़ें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था?
उत्तर - बच्चे एक ही चीज से उकता न जाएँ इसलिए वह बच्चों को पसंद आने वाली अलग-अलग चीजें बदल-बदल कर बेचता था। दूसरा वह महीनों बाद इसलिए आता था क्योंकि वह अपने फायदे की चिंता नहीं करता था, अपना ही धन लगाने के कारण वस्तुओं के इंतजाम में उसे समय लग जाता था। बच्चों की उत्सुकता और अपने मन की संतुष्टि के लिए बच्चों की मनपसंद चीज़े बेचाकरता था।
2. मिठाई वाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे?
उत्तर - मिठाई वाले का मधुर आवाज में गा-गाकर अपनी चीजों की विशेषताएँ बताना, बच्चों की मनपसंद चीजें लाना, लाभ कमाने के चक्कर में ना रहना, बच्चों से अपनत्व, कोमल और प्रेमपूर्ण व्यवहार दर्शाना आदि ऐसी विशेषताएँ थी कि बच्चे तो बच्चे बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे।
3. विजय बाबू एक ग्राहक थे और मुरली वाला एक विक्रेता। दोनों अपने-अपने पक्ष के समर्थन में क्या तर्क पेश करते हैं?
उत्तर - एक ग्राहक के तौर पर विजय बाबू तर्क देते हैं कि दुकानदार को झूठ तथा दाम बढ़ाकर बोलने की आदत होती है। सामान सबको एक ही भाव में देते हैं पर पहले अधिक और फिर कम दाम बताकर ग्राहक पर एहसान का बोझ डाल देते हैं। एक विक्रेता के तौर पर मुरलीवाला तर्क देता है कि ग्राहक को सामान की असली लागत का पता नहीं होता है और दुकानदार हानि उठाकर सामान क्यों न बेचे पर ग्राहक को लगता है कि दुकानदार उसे लूट रहा है। ग्राहक हमेशा दुकानदार पर संदेह ही करता है।
4. खिलौनेवाले के आने पर बच्चों की क्या प्रतिक्रिया होती थी?
उत्तर - खिलौने वाले के आने पर उसकी मधुर आवाज से निकट के मकानों में हलचल मच जाती। बच्चे पुलकित हो उठते। वे पैसे लेकर मोलभाव करने लग जाते और खिलौने लेकर फिर उछल कूद करने लगते।
5. रोहिणी को मुरलीवाले के स्वर से खिलौनेवाले का स्मरण क्यों हो आया?
उत्तर - मुरली वाले का स्वर रोहिणी को जाना पहचाना सा लगा। उसे याद आया कि खिलौने वाला भी इसी प्रकार मधुर कंठ से गाकर खिलौने बेचा करता था इसलिए उसे खिलौने वाले का स्मरण हो आया।
6. किसकी बात सुनकर मिठाईवाला भावुक हो गया था? उसने इन व्यवसायों को अपनाने का क्या कारण बताया?
उत्तर - रोहिणी की बात सुनकर मिठाईवाला भावुक हो गया था। उसने बताया कि उसके भी दो बच्चे थे जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहे इसलिए उसने इस व्यवसाय को अपना लिया क्योंकि उसे अपने बच्चों की झलक दूसरों के बच्चों में मिल जाती है।
7. अब इस बार यह पैसे न लूँगा'- कहानी के अंत में मिठाई वाले ने ऐसा क्यों कहा?
उत्तर - कहानी के अंत में मिठाई वाले ने पैसे लेने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि पहली बार किसी ने उसके दुख को समझने का प्रयास किया साथ ही उसे चुन्नू मुन्नू में अपने ही बच्चे नजर आए। उसे लगा कि वह अपने बच्चों को मिठाई दे रहा है।
8. इस कहानी में रोहिणी चिक के पीछे से बात करती है। क्या आज भी औरतें चिक के पीछे से बात करती हैं? यदि करती हैं तो क्यों? आपकी राय में क्या यह सही है?
उत्तर - आज भी गांव में तथा रूढ़िवादी परिवारों में इनका पालन होता है क्योंकि ऐसा करना संस्कार के साथ-साथ सम्मान के तौर पर भी लिया जाता है। मेरी राय में यह बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि ये स्त्रियों की स्वतंत्रता का हनन करने जैसा है। यह उनकी प्रगति को तो रोकता ही है साथ ही देश की प्रगति में भी संकट पैदा करता है।
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें