अनौपचारिक पत्र लेखन
पत्र लेखन के द्वारा हम दूर स्थित सगे-संबंधियों, कार्यालय के अधिकारियों, व्यापारियों और मित्रों के साथ मन के विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं।
पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. पत्र किसको लिखना है और उसमें क्या समाचार लिखना है।
2. जिस को पत्र लिखना है उससे संबंध और उसके पद के अनुसार शिष्टाचार पूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
3. पत्र की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
4. पत्र का आरंभ और समाप्ति अच्छे ढंग से होनी चाहिए।
5. पता लिखते समय पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए।
6. पत्र में व्यर्थ की बातें नहीं लिखनी चाहिए और ना ही पत्र में अभिमानपूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
छोटी बहन को प्रथम श्रेणी में पास होने पर बधाई पत्र
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
19 जनवरी, 2022
प्रिय अंजना
शुभ आशीर्वाद
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और भगवान से आशा करता हूँ कि तुम सभी वहाँ सकुशल होंगे। तुम्हारा भेजा हुआ पत्र मुझे कल प्राप्त हुआ। मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि इस वर्ष तुमने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। तुम्हारी इस सफलता पर मैं तुम्हें बधाई देता हूँ। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगे चलकर तुम ऐसे ही सफलता प्राप्त करोगी। मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है।
तुम्हारा बड़ा भाई
अखिल
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
मेरा जन्मदिन | ||||
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें