आज के इस लेख में हम मेरा प्रिय मित्र पर अनुच्छेद लिखेंगे। मेरा प्रिय मित्र पर अनुच्छेद स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है। इस अनुच्छेद की सहायता से विद्यार्थी मेरा प्रिय मित्र पर एक अच्छा अनुच्छेद लिख सकते हैं जिससे वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। यह अनुच्छेद सरल भाषा में लिखा गया है।
मेरा प्रिय मित्र
मेरे प्रिय मित्र का नाम अनुज है । वह मेरे साथ ही मेरी कक्षा में पढ़ता है। वह अपने दादा-दादी और माता-पिता के साथ पुष्प विहार में रहता है। अनुज बहुत ही समझदार और आज्ञाकारी बालक है।
वह हमेशा बड़ों का आदर करता है। विद्यालय में सभी के लिए उसका व्यवहार बहुत ही विनम्र है। वह कभी किसी से झगड़ता नहीं है। वह सब की मदद करता है। उसकी कॉपी-किताबें बहुत ही साफ व सुंदर रहती हैं। मेरा मित्र समय के महत्त्व को जानता है। वह नियमानुसार अपना कार्य करता है।
वह समय पर विद्यालय पहुंचता है। उसने अपने दिन के सभी कार्यों की एक समय तालिका बना रखी है। वह कक्षा में प्रथम आता है। वह खेलों में भी आगे रहता है और अनेक पुरस्कार प्राप्त करता है।
विद्यालय को उस पर गर्व है। उसके इन्हीं गुणों से प्रभावित होकर मैंने उसे अपना मित्र बनाया है। मेरे मित्र पर मुझे ही नहीं बल्कि मेरे माता-पिता को भी गर्व है।
GRAMMAR | POEM | 10 LINES | MOTIVATIONAL | GK |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें