कक्षा 7 खुलते पंख हिंदी पाठमाला (पी. पी. पब्लिकेशन)
पाठ - 4 बातूनी प्रश्न/उत्तर
मौखिक
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
क. लेखक को किस पाप का फल भोगना पड़ रहा है और क्यों?
उत्तर- लेखक को उस बातूनी व्यक्ति से काम करवाने का फल भोगना पड़ रहा है कारण कि लेखक ने उस व्यक्ति से पोस्ट ऑफिस में एक पत्र छोड़ देने का अनुरोध किया था।
ख. सामने दिखलाई पड़े सज्जन को लेखक ने बाद में फिर कभी सज्जन क्यों नहीं कहा?
उत्तर- लेखक उस बानी व्यक्ति से एक बार एक पत्र छोड़ देने का अनुरोध किया। जिसके कारण उस व्यक्ति ने उनका इतना दिमाग खराब किया कि से उन्हें सज्जन के स्थान पर दुर्जन लगने लगे। जब भी वह लेखक को मिलते जबरदस्ती फालतू की बातें करके उनका समय नष्ट करता था।
ग. मेरा काम करके उन्होंने मेरे ऊपर हमेशा के लिए अधिकार जमा लिया था' लेखक किस अधिकार की बात कर रहा है?
उत्तर- लंबी-चौड़ी बातें करने के अधिकार की बात कर रहा है।
घ. लेखक को किसी से 'आप कहाँ जा रहे है?" सवाल पूछना अजीब क्यों लगता है?
उत्तर-लेखक का कहना है कि यह सवाल काफ़ी व्यक्तिगत है। किसी भी प्रश्न को दूसरों से यूँ ही पूछना उचित नहीं है।
लिखित
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
क. लेखक ने उन सज्जन से पीछा छुड़ाने के लिए क्या-क्या प्रयत्न किए?
उत्तर- लेखक ने उन सन्जन से पीछा छुड़ाने के लिए निम्नलिखित प्रयत्न किए-
लेखक ने उनके घर के सामने से निकलना बंद कर दिया। यह उनके घर के रास्ते को छोड़कर लगभग आधा मील का चक्कर लगाकर जाता
ख. लेखक को देखकर उन सज्जन का चेहरा क्यों खिल उठता है?
उत्तर- क्योंकि उन्हें लेखक से लंबी-चौड़ी बातें करने का अवसर जो मिल जाता था।
ग. लेखक ने उन सज्जन का नाम मैन इंटर ऑफ चंपावत क्यों रखा होगा?
उत्तर- क्योंकि बातूनी व्यक्ति को लेखक महोदय से लंबी-चौड़ी बातें करने का अवसर मिल जाता है। उसका स्वभाव दूसरों के साथ ज्यादा बातें करने का था। लेखक का अधिक समय वह खराब करता था।
घ. लेखक ने बातूनी व्यक्तियों पर करारा व्यंग्य किया है। पाठ में से व्यंग्य दर्शाने वाले तीन कथन चुनकर लिखिए।
उत्तर- छात्र स्वयं तीन कथन पाठ से चुनकर लिखें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें