कक्षा 7 पिटारा कहानियों का (पी. पी. पब्लिकेशन)
पाठ - 1 मंत्र प्रश्न/उत्तर
प्रश्न 1 कैलाश को क्या शौक था ?
उत्तर- कैलाश को साँप पालने, खिलाने और नचाने का शौक था।
प्रश्न 2 मृणाली कौन थी
उत्तर- मृणालनी कैलाश की खास मित्र थी।
प्रश्न 3 साँप ने कैलाश को क्यों काटा ?
उत्तर- कैलाश ने अपने पालतू काले साँप की गर्दन को जोर से दबा दिया था जिससे क्रोधित होकर साँप ने उसे काट लिया।
प्रश्न 4 डॉक्टर के रूप में डॉक्टर चड्ढा आपको कैसे इंसान लगे ?
उत्तर - एक डॉक्टर के रूप में डॉक्टर चड्ढा हमें बहुत ही कठोर हृदय इंसान लगे I
प्रश्न 5 बूढ़े ने कैलाश की जान क्यों बचाई ?
उत्तर-बूढ़े भगत के मन में बदले की भावना नहीं थी। जीवन में इस तरह का उसने कभी भी कोई कार्य नहीं किया था। भगत के मन में दया थी। इसलिए डॉ० चड्ढा के पुत्र की जान बचाई।
प्रश्न 6 बूढ़ा बुढ़िया के उठने से पहले घर क्यों पहुँचना चाहता था ?
उत्तर- ताकि उसकी पत्नी को पता ना चल सके कि वह डॉक्टर चड्ढा के घर गया था क्योंकि उसकी पत्नी नहीं चाहती थी कि वह डॉक्टर चड्ढा के घर जाए।
सही कथन के सामने √ और गलत के सामने गलत X लगाइए-
1. डॉ• चड्ढा को बैडमिंटन खेलने का बड़ा शौक था X
2. बूढ़ा सांप का मंत्र जानता था I √
3. डॉक्टर चड्ढा बहुत दयालु व्यक्ति थे I X
4. डॉक्टर चड्ढा के घर में उनके बेटे के जन्मदिन की पार्टी थी I √
हिंदी व्याकरण वर्कशीट के लिए क्लिक करें
अपठित गद्यांश वर्कशीट के लिए क्लिक करें
कविताएँ पढ़ने के लिए क्लिक करें
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें