कक्षा वाटिका हिंदी ( भारती भवन पब्लिकेशन)
पाठ-3 सीखने का आनंद प्रश्न/उत्तर
मौखिक प्रश्न
क. दत्तात्रेय किसका पुत्र था?
उत्तर - दत्तात्रेय एक ऋषि का पुत्र था।
ख. दत्तात्रेय प्रकृति के बीच रहकर क्या करता था?
उत्तर - दत्तात्रेय प्रकृति के बीच रहकर हर चीज़ से ज्ञान बटोरता था।
ग. पेड़ों से दत्तात्रेय ने क्या सीखा?
उत्तर - पेड़ों से दत्तात्रेय ने अपना सब कुछ देकर भी झुकना सीखा।
घ. दत्तात्रेय में योग्यता निखारना किससे सीखा?
उत्तर - दत्तात्रेय ने मकड़ियों से योग्यता निखारना सीखा।
लिखित प्रश्न
1. मिलान कीजिए।
क. धरती से सीखी सहनशीलता
ख. पानी से सीखा। शांत रहना
ग. आकाश से सीखा आनंदित होकर जीना
घ. हवा से सीखा निरंतर आगे बढ़ना
ङ. आग से सीखा रोशनी देना
2. क. दत्तात्रेय अपना ज़्यादातर समय कहाँ बिताता था?
उत्तर - दत्तात्रेय अपना ज़्यादातर समय आश्रम से बाहर जंगल में पशु-पक्षियों, तितलियों, फूलों आदि के बीच रहकर बिताता था।
ख. दत्तात्रेय के गुरु कौन थे?
उत्तर - दत्तात्रेय के गुरु थे-धरती, पानी, आकाश, हवा, आग, सूरज, तितलियाँ, मकड़ियाँ, पेड़
ग. तितलियों से दत्तात्रेय ने क्या सीखा?
उत्तर - तितलियों से दत्तात्रेय ने जगह-जगह से जानकारी एकत्र करना सीखा।
घ. दत्तात्रेय की किस बात को सुनकर राजा हैरान हुआ?
उत्तर - दत्तात्रेय के अनेक गुरु होने की बात को सुनकर राजा हैरान हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें