NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 17 Saans-Saans Mein Baans
पाठ - 17 साँस-साँस में बाँस
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न अभ्यास
1. बाँस को बूढ़ा कब कहा जा सकता है? बूढ़े बाँस में कौन सी विशेषता होती है जो युवा बाँस में नहीं पाई जाती?
उत्तर - तीन साल और उससे अधिक उम्र वाले बाँस को बूढ़ा कहा जाता है। बूढ़े बाँस सख्त होते हैं और टूट ही जाते हैं। युवा बाँस मुलायम होते हैं। उसे सामान बनाने के लिए किसी भी तरह मोड़ा जा सकता है ।
2. बाँस से बनाई जाने वाली चीज़ों में सबसे आश्चर्यजनक चीज़ तुम्हें कौन सी लगी और क्यों?
उत्तर - बाँस से बनाई जाने वाली चीज़ों में सबसे आश्चर्यजनक मुझे जो चीज़ लगी है वह है मछली पकड़ने वाला जाल 'जकाई' इसकी बुनावट बहुत कठिन है लेकिन इससे मछलियाँ जिस तरह फँसाई जाती हैं, वह भी बहुत आश्चर्यजनक है।
3. बाँस की बुनाई मानव के इतिहास में कब आरंभ हुई होगी ?
उत्तर - बाँस की बुनाई मानव के इतिहास में तब आरंभ हुई होगी जब से इंसान ने हाथ से कलात्मक चीजें बनानी आरंभ की और जब मानव घूम घूम कर भोजन एकत्रित किया करता था। भोजन के लिए उसे एक डलियानुमा वस्तु की जरूरत पड़ी होगी। तभी उसने बाँस की बुनाई से डलिया बनाई होगी। बाद में वह कलात्मक वस्तुएँ बनाने लगा होगा।
4. बाँस के विभिन्न उपयोगों से संबंधित जानकारी देश के किस भू-भाग के संदर्भ में दी गई है? एटलस में देखो।
उत्तर- बाँस भारत के कई भागों में बहुतायत में होता है। मुख्यतः उत्तर-पूर्वी सात राज्यों में। यह राज्य हैं - अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा।
निबंध से आगे
1. बाँस के कई उपयोग इस पाठ में बताए गए हैं। लेकिन बाँस के उपयोग का दायरा बहुत बड़ा है। नीचे दिए गए शब्दों की मदद से तुम इस शायरी को पहचान सकते हो -
* संगीत * प्रकाशन
* मच्छर * एक नया संदर्भ
* फर्नीचर
उत्तर -
* संगीत - बाँस से संगीत के लिए बाँसुरी एवं शहनाई बनाई जाती है।
* मच्छर - मच्छरदानी लगाने के लिए भी बाँसों की आवश्यकता होती है ।
* फर्नीचर - बाँस से फर्नीचर बनाया जाता है।
* प्रकाशन - प्रकाशन के लिए बाँस से कागज बनाया जाता है।
* एक नया संदर्भ - बाँस से खिलौने, बर्तन, मकान, अचार भी बनाया जाता है।
2. इस लेख में दैनिक उपयोग की चीजें बनाने के लिए बाँस का उल्लेख प्राकृतिक संसाधन के रूप में हुआ है नीचे दिए गए प्राकृतिक संसाधनों से दैनिक उपयोग की कौन-कौन सी चीजें बनाई जाती हैं -
प्राकृतिक संसाधन दैनिक उपयोग की वस्तुएँ
चमड़ा .........................................
घास के तिनके .........................................
पेड़ की छाल .........................................
गोबर .........................................
मिट्टी .........................................
इनमें से किसी एक या दो प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए कोई एक चीज बनाने का तरीका अपने शब्दों में लिखो।
उत्तर -
प्राकृतिक संसाधन दैनिक उपयोग की वस्तुएँ
चमड़ा जूता, बैग, पर्स, बेल्ट एवं बहुमूल्य वस्तुओं की कवर
घास के तिनके चटाई, खिलौना, टोकरी आदि
पेड़ की छाल कागज, अगरबत्ती, वस्त्र इत्यादि।
गोबर उपले, घर की लिपाई-पुताई, खाद इत्यादि।
मिट्टी बर्तन, मकान, खिलौना, गुल्लक इत्यादि ।
चमड़े को काटकर और घिसकर पर्स तथा थैले बनाए जा सकते हैं। हमें चमड़े को सही आकार में काटना और रंगना आना चाहिए।
3. किन जगहों की साँस में बाँस बसा है, अखबार और टेलीविजन के जरिए उन जगहों की कैसी तस्वीर तुम्हारे मन में बनती है?
उत्तर साँस में बाँस होने का अर्थ है- बाँस पर पूरी तरह निर्भर होना। हम बाँस उगने व चीजें बनाने वाली जगहों की तस्वीरें अखबार और टेलीविजन में देखते हैं। उनके इलाकों में चारों तरफ बाँस के झुरमुट या झाड़ियाँ नजर आती हैं। लोग बाँस के बने घरों में रहते हैं, बाँस की बनी टोपियाँ पहनते हैं। उनके फर्नीचर, बर्तन, औजार और कुछ खाद्य पदार्थ भी बाँस के बने होते हैं। बाँस पर उनका व्यवसाय चलता है। बाँस की बनी सामग्री वे बाजार में बेचते हैं, जैसे - टोकरी, जाल, चटाई, खिलौने आदि। उनके घरों के आसपास बाँस की खपच्चियाँ बिखरी दिखाई देती हैं। अधिकतर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बाँस पर निर्भर रहते हैं।
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें