पाठ 6 चाँद और सूरज प्रश्न उत्तर
1. सही उत्तर पर सही का निशान लगाइए।
1. अनुज और ईशा उदास क्यों हो गए?
क ) अचानक बिजली चली गई
ख) अपना मनपसंद प्रोग्राम नहीं देख पाए (✅)
ग) दोनों ही बातें
2) अनुज और ईशा का पड़ोसी कौन था ?
क) रोहित (✅)
ख) सुनील
ग) मोहित
3) चाँद किस रात सबसे अधिक चमकता है ?
क) अमावस्या को
ख) पूर्णिमा को (✅)
ग) अंधेरी रात को
4) धरती से कुछ लोग चाँद पर कैसे गए?
क) हवाई जहाज से
ख) रॉकेट से (✅)
ग) मेट्रो से
5) चाँद में इतनी चमक कहाँ से आती है?
क) सूरज से (✅)
ख) धरती से
ग) अन्य तारों से
2. प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1 अनुज और ईशा छत पर जाकर क्यों बैठ गए ?
उत्तर - अचानक बिजली चली गई। इसलिए अपना मनपसंद प्रोग्राम ना देख पाने के कारण वे दोनों उदास होकर छत पर जाकर बैठ गए।
प्रश्न 2 उस रात चाँद अधिक क्यों चमक रहा था ?
उत्तर - उस रात पूर्णिमा थी। इसलिए चाँद अधिक चमक रहा था।
प्रश्न 3 सूरज क्या है ? और हमें तारों का आकार छोटा क्यों दिखाई देता है ?
उत्तर - सूरज एक तारा है । जो अपने प्रकाश से चमकता है ।अन्य तारे बहुत दूर होने के कारण बहुत छोटे दिखाई देते हैं।
प्रश्न 4 चाँद सूरज और तारों के बारे में जानना क्यों जरूरी है ?
उत्तर - चाँद, सूरज और तारों के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि हमें इनसे होने वाले लाभ का पता चल सके तथा यह मालूम हो कि इसके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है।
**********************************************************************
**********************************************************************
**********************************************************************
**********************************************************************
पाठ - 7 नसीहत (प्रश्न उत्तर)
प्रश्न 1 सही उत्तर पर सही का निशान लगाइए।
क) फाजबी और बेमबेम कहां रहती थी?
दिल्ली में
चेन्नई में
गुवाहाटी में ✅
ख) दोनों बहनों की आदतें कैसी थी?
एक जैसी
बिल्कुल अलग ✅
बहुत अच्छी
ग) फाजबी कौन सा नृत्य अच्छा करती थी?
बीहू ✅
कत्थक
मणिपुरी
घ) स्कूल के वार्षिक उत्सव में कौन भाग नहीं ले सकी?
फाजबी ✅
बेमबेम
रमन्ना
प्रश्न 2 प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
क) फाजबी और बेमबेम कहां रहती थी?
उत्तर फाजबी और बेमबेम गुवाहाटी में पान बाजार के पास रहती थी।
ख) वे दोनों एक दूसरे से किस तरह अलग थी?
उत्तर फाजबी को फास्ट फूड और कोल्ड ड्रिंक पसंद थी, जबकि बेमबेम को मां के हाथ का बना भोजन फाजबी बीहू नृत्य बहुत अच्छा करती थी जबकि बेमबेम को नहीं आता था। इस प्रकार दोनों की आदतें अलग थी।
ग) फाजबी बीमार कैसे पड़ गई?
उत्तर फास्ट फूड खाने से फाजबी का पेट खराब हो गया और वह बीमार पड़ गई।
घ) सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते समय फाजबी क्या सोच रही थी?
उत्तर फाजबी सोच रही थी कि वह स्वस्थ होती तो कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लेती।
ड) दादी ने फाजबी को क्या नसीहत दी थी?
उत्तर दादी ने फाजबी को घर का बना हुआ स्वादिष्ट और शुद्ध खाना खाने को कहती और बाहर का फास्ट फूड खाने से मना करती ।दादी ने फाजबी को यही नसीहत दी थी।
प्रश्न 3 एक या दो शब्दों में उत्तर लिखिए।
क ) फाजबी और बेमबेम कौन थी?
उत्तर जुड़वा बहने ।
ख) वे दोनों किस कक्षा में पढ़ती थी ?
उत्तर चौथी कक्षा ।
ग) फाजबी कितने घंटे नृत्य का अभ्यास करती थी?
उत्तर दो घंटे ।
घ) बेमबेम कैसा भोजन करती थी?
उत्तर मां का बनाया हुआ ।
ड) अंत में फाजबी कैसा भोजन खाने लगी ?
उत्तर घर में बना हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें