स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत (अनुच्छेद लेखन)
Swacch Bharat Swasth Bharat Paragraph in Hindi
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
हमारा देश स्वच्छ होगा तभी स्वस्थ होगा। आज हमारे देश में स्वच्छता की बहुत ज्यादा जरूरत है। स्वच्छता के ऊपर बहुत सारे अभियान भी चलाए जाते हैं, क्योंकि जब हमारा देश स्वच्छ होगा तभी हमारे देश का हर नागरिक स्वस्थ रहेगा, वह बीमारी से मुक्त रहेगा और हमेशा खुश रहेगा। हम सभी को भारत को स्वच्छ रखने का निर्णय दिल से लेना चाहिए। भारत का हर एक व्यक्ति स्वच्छता की ओर अग्रसर हो और हमारे देश को स्वच्छ रखने के लिए हमेशा आगे बढ़े तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा। क्योंकि अगर हमारे देश में गंदगी है यानी जैसे कि हम देखते हैं कि हम चारों तरफ कूड़ा करकट ऐसे ही फेंक देते हैं और यहां वहां थूकते रहते हैं। यह बहुत ही गंदी आदत है और गलत भी है। हमको अपने देश को स्वस्थ रखने की ओर विशेष रूप से सोचना चाहिए। हमको सोचना चाहिए कि अगर हम इस तरह की गंदगी हमारे चारों ओर फैलाएँगे तो कहीं-न-कहीं हमारा ही नुकसान होगा क्योंकि यह गंदगी वातावरण के साथ मिलकर हमारे शरीर के अंदर प्रवाहित होती है और हमको बहुत सारी बीमारियाँ हो जाती हैं। इससे हमारा नुकसान भी हो जाता है और पैसे की बर्बादी भी होती है जैसे कि हम कुछ सामान लेते हैं, अगर हमने कोई कागज, पॉलिथीन इधर-उधर फेंक दिए तो वह पानी के साथ मिलकर पानी को गंदा करेगा या फिर कचरा फेंक दिया वह गंदा कचरा दिखने में भी बेकार लगेगा और पानी के साथ, हवा के साथ मिलकर हमारे वातावरण को अस्वस्थ करेगा जिससे हम अस्वस्थ होंगे। हम सभी को यह विशेष रूप से सोचने की जरूरत होती है क्योंकि जब हमारा देश स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ होंगे।
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें