NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 12 KANCHA
पाठ-12 कंचा
1. कंचे जब जार से निकलकर अप्पू के मन की कल्पना में समा जाते हैं तब क्या होता है?
उत्तर कंचे जब जार से निकलकर अप्पू के मन की कल्पना में समा जाते हैं तब वह जार और कंचों के अलावा कुछ नहीं सोचता है। उसे कल्पना की दुनिया में लगता है कि जैसे कंचों का जार बड़ा होकर आसमान सा बड़ा हो गया है और वह उसके भीतर समा गया। वह अकेला ही कंचे चारों ओर बिखेरता हुआ मजे से खेल रहा था। आँवले सा गोल हरी लकीर वाले सफेद गोल कंचे उसके दिमाग में पूरी तरह छा गए। मास्टरजी पाठ में रेलगाड़ी के बारे में पढ़ा रहे थे लेकिन उसका ध्यान पढ़ाई में नहीं था। वह तो केवल कंचों के बारे में सोच रहा था, इसके लिए उसने मास्टर जी से डाँट भी खाई।
2. दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की क्या स्थिति है? वह दोनों उसको देखकर पहले परेशान होते हैं, फिर हँसते हैं। कारण बताइए?
उत्तर दुकानदार व ड्राइवर के सामने अप्पू एक छोटा बच्चा है जो अपनी ही दुनिया में मस्त है। दुकानदार उसे देखकर पहले परेशान होता है। वह कंचे देख तो रहा है लेकिन खरीद नहीं रहा। फिर जैसे ही अप्पू ने कंचे खरीदे तो वह हँस दिया। ऐसे ही जब अप्पू के कंचे सड़क पर बिखर जाते हैं तो तेज रफ्तार से आती कार का ड्राइवर यह देखकर परेशान हो जाता है कि वह दुर्घटना की परवाह किए बिना सड़क पर कंचे बीन रहा है। लेकिन जैसे ही अप्पू उसे इशारा करके अपना कंचे दिखाता है तो वह उसकी बचपन की शरारत समझ कर हँसने लगता है।
3. मास्टर जी की आवाज कम ऊँची थी? वे रेलगाड़ी के बारे में बता रहे थे। मास्टर जी की आवाज धीमी क्यों हो गई होगी? लिखिए।
उत्तर मास्टरजी की आवाज धीरे-धीरे कम इसलिए होती जा रही थी क्योंकि अप्पू मास्टर जी की आधी बात सुनते-सुनते फिर कंचों के बारे में सोचने लगता कि जब जॉर्ज आएगा तो मैं उसके साथ खेलूँगा और किसी को नहीं खेलने दूँगा। अप्पू जैसे-जैसे उन खयालों में डूबता जा रहा था वैसे-वैसे मास्टर जी की आवाज और धीमी सुनाई पड़ रही थी।
कहानी से आगे
1. कंचे, गिल्ली-डंडा, गेंदतड़ी (पिट्ठू) जैसे गली मोहल्ले के कई ऐसे खेल हैं जो बच्चों में बहुत लोकप्रिय हैं। आपके इलाके में ऐसे कौन-कौन से खेल खेले जाते हैं? उनकी एक सूची बनाइए।
उत्तर हमारे इलाके में बर्फ-पानी, लुका छिपी, पकड़म पकड़ाई, पोशांपा, क्रिकेट कबड्डी वॉलीबॉल खो-खो फुटबॉल आदि खेल खेले जाते हैं
2. किसी एक खेल को खेले जाने की विधि को अपने शब्दों में लिखिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें