औपचारिक पत्र - प्रधानाचार्य, पदाधिकारियों, ग्राहक, व्यापारियों, संपादक, पुस्तक-विक्रेता आदि को लिखे जाते हैं । यह पत्र उन लोगों को लिखे जाते हैं जिनसे हमारा पारिवारिक या निजी संबंध नहीं होता । इसकी भाषा शालीन और शिष्ट होती है । औपचारिक पत्र के अंतर्गत व्यावसायिक पत्र, संपादकीय पत्र, शिकायती पत्र अथवा आवेदन पत्र शामिल किए जाते हैं।
अपने रूट की बस के चालक की शिकायत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य जी
सर्वोदय विद्यालय
सेक्टर 8
रोहिणी, दिल्ली
18 फरवरी 2022
विषय - बस चालक की शिकायत हेतु
माननीय महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा हूँ। मैं स्कूल बस रूट नंबर 10 से स्कूल आती हूँ। मैं आपका ध्यान इस रूट के बस चालक की गैर जिम्मेदारी की ओर दिलाना चाहती हूँ। बस अक्सर स्टॉप पर समय से नहीं आती। देर होने के कारण चालक बस को तेज गति से चलाता है और अचानक ब्रेक लगा देता है। कई बार बस में बच्चों का सिर सीटों से टकरा चुका है और दुर्घटना होते-होते बची है। बस चालक की लापरवाही से कई बार हम विद्यालय देर से पहुँचते हैं। आशा है आप बच्चों को हुई असुविधा को देखते हुए बस चालक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेंगे। हम आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
क ख ग
कहानियॉं (CLICK HERE) CLASS 10 HINDI MCQ (CLICK HERE)
हिंदी व्याकरण क्विज़ (CLICK HERE) अनुच्छेद लेखन (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें