निकुंज हिंदी पाठमाला 5
पाठ - 7 डिज़नीलैंड की सैर प्रश्नोत्तर
1. सही उत्तर पर सही का निशान लगाइए -
(क) माधवन कहाँ रहकर पढ़ाई कर रहा था ?
मैक्सिको
न्यूयॉर्क
कैलिफ़ोर्निया ✅
कैलिफ़ोर्निया ✅
(ख) राघवन कौन था ?
माधवन का छोटा भाई ✅
उसका मित्र
उसका बड़ा भाई
(ग) डिज़नीलैंड कहाँ पर है ?
कैलिफ़ोर्निया में ✅
कनाडा में
क्लीनलैंड में
(घ) माधवन कहाँ घूमने गया था ?
चिल्ड्रन फ़ेयरीलैंड
ग्रिफ़िथ पार्क
डिज़नीलैंड ✅
(ङ) साधारण लोगों के लिए बिजली डिज्नीलैंड कब खुला ?
18 जुलाई, 1950 को
18 जुलाई, 1955 को ✅
18 जुलाई, 1960 को
2. प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) माधवन आने से सब खुश क्यों थे ?
उत्तर - माधवन कैलिफ़ोर्निया में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा था। वह सात-आठ महीने बाद घर आया था। इसलिए घर के सभी लोग खुश थे।
(ख) 'डिज़नीलैंड' का नाम सुनते ही कौन चौंका और क्यों ?
उत्तर - डिज़नीलैंड का नाम सुनते ही माधवन की बहन अनन्या चौंकी क्योंकि उसने सुना था कि डिज़नीलैंड जादुई नगरी है और वहाँ के अनोखे दृश्यों के बारे में अब उसे प्रामाणिक जानकारी मिलेगी।
(ग) डिज़नीलैंड के राइड्स के बारे में माधवन ने क्या-क्या बताया ?
उत्तर - डिज़नीलैंड के राइड्स के बारे में माधवन ने बताया कि रोलर कोस्टर की डरावनी यात्रा में तो छोटे-बड़े सब की चीखें सुनाई देती हैं। इट्स अ स्माल वर्ल्ड की मज़ेदार यात्रा पूरे विश्व का दर्शन करा देती है तथा टुमारोलैंड भावी रहस्यों से भरी रोमांचक दुनिया की सैर कराता है। इसका आनंद सभी ले सकते हैं ।
(घ) 'डिज़नीलैंड' को 'जादुई नगरी' क्यों कहा जाता है ?
उत्तर - डिज़नीलैंड में कॉमिक्स तथा कहानियों के पात्र साकार किए गए हैं। साथ ही विज्ञान की मदद से दुनिया की रोमांचक जानकारियाँ दी गई। आकाश छूते राकेटों की सवारी से लेकर मनमोहक दृश्य को साकार दिखाई देने के कारण ही इसे जादुई नगरी कहा जाता है।
(ङ) वॉल्ट डिज़नी के मन में इसे बनाने की बात कब आई और क्यों ?
उत्तर - वाल्ट डिज़नी के मन में डिज़नीलैंड बनाने की कल्पना तब आई, जब वे अपनी दो बेटियों डायना और शेरान के साथ ग्रिफ़िथ पार्क घूमने गए। वहाँ के अनुभवों से उन्होंने सोचा कि एक ऐसा पार्क होना चाहिए जहाँ बच्चे और बूढ़े सभी आनंद उठा सकें।
WATCH - Historical Places in Delhi (CLICK HERE)
माधवन का छोटा भाई ✅
उसका मित्र
उसका बड़ा भाई
(ग) डिज़नीलैंड कहाँ पर है ?
कैलिफ़ोर्निया में ✅
कनाडा में
क्लीनलैंड में
(घ) माधवन कहाँ घूमने गया था ?
चिल्ड्रन फ़ेयरीलैंड
ग्रिफ़िथ पार्क
डिज़नीलैंड ✅
(ङ) साधारण लोगों के लिए बिजली डिज्नीलैंड कब खुला ?
18 जुलाई, 1950 को
18 जुलाई, 1955 को ✅
18 जुलाई, 1960 को
WATCH - Waste to wonder park @ New Delhi (CLICK HERE)
2. प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) माधवन आने से सब खुश क्यों थे ?
उत्तर - माधवन कैलिफ़ोर्निया में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा था। वह सात-आठ महीने बाद घर आया था। इसलिए घर के सभी लोग खुश थे।
(ख) 'डिज़नीलैंड' का नाम सुनते ही कौन चौंका और क्यों ?
उत्तर - डिज़नीलैंड का नाम सुनते ही माधवन की बहन अनन्या चौंकी क्योंकि उसने सुना था कि डिज़नीलैंड जादुई नगरी है और वहाँ के अनोखे दृश्यों के बारे में अब उसे प्रामाणिक जानकारी मिलेगी।
(ग) डिज़नीलैंड के राइड्स के बारे में माधवन ने क्या-क्या बताया ?
उत्तर - डिज़नीलैंड के राइड्स के बारे में माधवन ने बताया कि रोलर कोस्टर की डरावनी यात्रा में तो छोटे-बड़े सब की चीखें सुनाई देती हैं। इट्स अ स्माल वर्ल्ड की मज़ेदार यात्रा पूरे विश्व का दर्शन करा देती है तथा टुमारोलैंड भावी रहस्यों से भरी रोमांचक दुनिया की सैर कराता है। इसका आनंद सभी ले सकते हैं ।
(घ) 'डिज़नीलैंड' को 'जादुई नगरी' क्यों कहा जाता है ?
उत्तर - डिज़नीलैंड में कॉमिक्स तथा कहानियों के पात्र साकार किए गए हैं। साथ ही विज्ञान की मदद से दुनिया की रोमांचक जानकारियाँ दी गई। आकाश छूते राकेटों की सवारी से लेकर मनमोहक दृश्य को साकार दिखाई देने के कारण ही इसे जादुई नगरी कहा जाता है।
(ङ) वॉल्ट डिज़नी के मन में इसे बनाने की बात कब आई और क्यों ?
उत्तर - वाल्ट डिज़नी के मन में डिज़नीलैंड बनाने की कल्पना तब आई, जब वे अपनी दो बेटियों डायना और शेरान के साथ ग्रिफ़िथ पार्क घूमने गए। वहाँ के अनुभवों से उन्होंने सोचा कि एक ऐसा पार्क होना चाहिए जहाँ बच्चे और बूढ़े सभी आनंद उठा सकें।
WATCH - Historical Places in Delhi (CLICK HERE)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें