विज्ञापन की दुनिया (अनुच्छेद लेखन)
Vigyapan Ki Duniya Paragraph In Hindi
विज्ञापन की दुनिया
आज जहाँ भी जाइए, आप विज्ञापनों से बचे नहीं रह सकते। यदि आप रेलगाड़ी पकड़ने स्टेशन जाएँ, तो रास्ते में बड़े-बड़े विज्ञापन के होर्डिंग्स, दीवारों पर, छतों पर, सड़क के किनारे आपको मिलेंगे। स्टेशन पहुँचने पर पूरे स्टेशन परिसर तक आपको होर्डिंग्स देखने को मिलेंगे। और तो और, रेलगाड़ियों, मेट्रो के कोच भी विज्ञापन से भरे रहते हैं। यही हाल हवाई जहाज एवं हवाई अड्डों का है। आपके घर अखबार या पत्रिकाएँ आती हैं, तो उनमें भी आपको विज्ञापन ही विज्ञापन मिलेंगे। सबसे बुरा हाल तो टी.वी. का है। ब्राडकास्टिंग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार आप दो मिनट से अधिक समय तक विज्ञापन नहीं दिखा सकते हैं। तो चैनल ने उसकी भी काट निकाल ली है। वे दो-तीन मिनट तक तो बिना समय दिखाए ही विज्ञापन दिखाते हैं. इसके बाद उनका टाइमर चालू होता है, जिसमें वे दो मिनट और दिखाते हैं। आप ऊबकर चैनल बंद करते हैं या बदल देते हैं। वास्तव में विज्ञापन देखना बुरा नहीं है, इससे हमें नए-नए उत्पादों की जानकारी मिलती है. किंतु अति नहीं होनी चाहिए। विज्ञापन का इतना बड़ा बाजार है कि इसी से मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक एवं अखवार) होर्डिग्स का व्यवसाय, विज्ञापन बनाने वाले, टूर एंड ट्रेवल्स सहित लगभग अधिकांश व्यापार चल रहे हैं। यहाँ तक कि सरकारों द्वारा भी विज्ञापन दिए जाते हैं। इनमें जन-जागरूकता संबंधी, भारतीय रेल सेना, अनेकानेक मंत्रालय भी विज्ञापन देते रहते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें