पाठ - 14 पटाखों से तौबा
प्रश्न/ उत्तर
प्रश्न पटाखे कैसे बनते हैं?
उत्तर - पटाखे मोटी परत वाले कागज को बेलनाकार बनाकर उसमें पोटेशियम क्लोरेट तथा गंधक भरकर बनाए जाते हैं।
प्रश्न - पटाखों से निकलने वाली रासयनिक गैसों और धुएं से क्या नुकसान होता है?
उत्तर- पटाखों से निकलने वाली रासायनिक गैसे और धुआं वायु को प्रदूषित कर देते हैं। इस प्रदूषित वायु से पृथ्वी की रक्षक ओजोन परत में छेद हो जाते हैं। इन छेदों में से सूर्य की पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर आकर जीव- जगत को बीमार कर देती हैं।
प्रश्न-सब कुछ जानने पर विद्यार्थियों ने दीवाली का त्योहार किस प्रकार मनाने का निश्चय किया?
उत्तर-विद्यार्थियों ने निश्चय किया कि वे दीपावली पर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे नहीं चलाएंगे और उन पैसों से मिठाई व खिलौने खरीद कर पास की झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब बच्चों को भेट कर आएंगे।
प्रश्न -बच्चे की कौन सी बात सुनकर मिसेज अय्यर बहुत खुश हुई?
उत्तर- बच्चों के गरीब बच्चों में मिठाई और खिलौने भेंट करने के फैसले से मिसेज अय्यर खुश हुई।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पाठ -15 नीम
प्रश्न /उत्तर
प्रश्न -डॉक्टर ,वैदय ,हकीमो की तरह काम करने का क्या मतलब हैं?
उत्तर- नीम का पेड़ डॉक्टर वैद्य हकीमों की तरह काम करता है। इसका यह मतलब है कि नीम के फल ,फूल, पत्ते, छाल सभी हमारी अनेक बीमारियों को दूर करते हैं।
प्रश्न - पेट की बीमारी में नीम का कौन- सा भाग काम आता है?
उत्तर- पेट की बीमारियों में नीम के फल - फूल काम आते हैं।
प्रश्न-"नहीं काटना मुझको तुम" नीम ऐसा क्यों कहता है?
उत्तर-"नहीं काटना मुझको तुम" नीम ऐसा इसलिए कहता है क्योंकि इससे मानव जीवन को काफी लाभ मिलता है।
प्रश्न- नीम की गुठलियों से क्या लाभ होता है?
उत्तर- नीम की गुठलियों से निकले तेल से साबुन बनाया जाता है । इससे नहाने से फोड़े फुंसियां दूर हो जाते हैं।
प्रश्न- नीम के पेड़ ने अपने जीने के उद्देश्य के बारे में क्या बताया है?
उत्तर- नीम के पेड़ ने अपने जीने के उद्देश्य के बारे में बताया है। जब तक सूरज ,चांद और धरती है, वह सब की सेवा करता रहेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें