निकुंज हिंदी पाठमाला 5
पाठ - 12 चाँद : एक गुब्बारा
1. सही उत्तर पर सही का निशान लगाइए -
(क) कवि के अनुसार चाँद क्या है?
हमारी दुनिया का एक टुकड़ा
एक दूसरी दुनिया
हमारी दुनिया से छूट गया गुब्बारा ✅
(ख) किसके हाथ से यह छूट गया?
कवि के
हमारी दुनिया के ✅
हमारे
(ग) किसे देख कर हम ललचाते जाते हैं?
चाँद को ✅
(घ) कवि कैसे उसके पास जाना चाहता है ?
गुब्बारे को
धरती को
(घ) कवि कैसे उसके पास जाना चाहता है ?
हवाई जहाज से
रॉकेट से ✅
जादू के सहारे
(क) चाँद के बारे में कवि का क्या ख्याल है?
उत्तर - कवि का विचार है कि चाँद हमारी ही दुनिया के हाथ से छूट गया गुब्बारा है। दुनिया जब नन्ही मुन्नी थी, तभी यह गुब्बारा इसके हाथ से छूट गया और उड़कर ऊपर की ओर चला गया।
(ख) दूर से कौन बहुत प्यारा लगता है और क्यों?
उत्तर - दूर से चाँद बहुत प्यारा लगता है क्योंकि यह बहुत सुंदर और चमकदार है ।
(ग) हमारी दुनिया के साथ चाँद का क्या रिश्ता है?
उत्तर -हमारी दुनिया के साथ चाँद का हमेशा से बड़ा ही घनिष्ठ रिश्ता रहा है। बच्चे-बड़े सभी शीतल और शांत रोशनी बिखेरने वाले चाँद के हमेशा से चहेते रहे हैं। बच्चे इसके सौंदर्य पर मोहित होकर हमेशा इसे लेने की जिद करते हैं।
(घ) कुछ पढ़-लिख कर चाँद को दुनिया के पास लाने का विचार क्या आपको भाता है ? क्यों?
उत्तर - यह विचार हमें भाता है क्योंकि चाँद बहुत सुंदर एवं आकर्षक है।
-------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------
पाठ - 13 गोपाल ने मनाया पोंगल
1. सही उत्तर पर सही का निशान लगाइए -
(क) गोपाल कहाँ रहता था ?
अमेरिका में
कनाडा में ✅
इंग्लैंड में
(ख) गोपाल को किस त्योहार की याद आती थी ?
ओणम की
दशहरे की
पोंगल की ✅
(ग) 'कोलम' क्या होता है?
चावल के आटे से बनी रंगोली ✅
(घ) पोटली में बॅंधे रुपए किसके होते हैं ?
फूलों से बनी रंगोली
कागज से बनी रंगोली
जो बैलों को काबू में कर लेता है ✅
जो दौड़ जीत लेता है
जो बैलों को काबू नहीं कर पाता है
(ङ) 'माट्टु पोंगल' पर किसके प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाती है ?
इंद्र देवता के प्रति
पशुओं ( गाय भैंस बैलों) के प्रति
घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति
(क) 'शर्करई पोंगल' क्या है?
उत्तर - शर्करई पोंगल एक विशेष व्यंजन है । इसे पोंगल के दिन गन्ने के रस में चावल को पकाकर बनाया जाता है।
(ख) 'बोगी' के दिन क्या किया जाता है ?
उत्तर - भोगी के दिन घर की सफाई में निकले व्यर्थ के सामान की होली जलाई जाती है। बच्चे मौज मस्ती से बोगी (छोटे ढोल) पीटकर खुशी मनाते हैं ।
(ग) 'बोगी' के बारे मेें दादा जी ने क्या बताया ?
उत्तर - दादा जी ने बताया कि बोगी ऋतु के राजा इंद्र को समर्पित है। यह नई ऋतु का पर्व है। इस समय पेड़-पौधों पर नई कोंपलें आती हैं और लोग नया जीवन आरंभ करते हैं।
(घ) पोंगल पर किस देवता की पूजा अर्चना की जाती है ?
उत्तर - पोंगल पर सूर्य देवता की पूजा अर्चना की जाती है।
(ङ) 'माट्टु पोंगल' के दिन क्या-क्या किया जाता है ?
उत्तर - माट्टु पोंगल के दिन घर के पशुओं को नहला कर वस्त्रों से सजाया जाता है। गायों की विधिवत पूजा की जाती है। सजे हुए बैलों के गले में रुपयों की थैली बाॅंधकर उन्हें छोड़ दिया जाता है। जो व्यक्ति बैल को साध लेता है, वह उस थैली को ले लेता है। ऐसा पशुओं को प्यार और सम्मान देने के लिए किया जाता है ।
(च) किसी त्योहार या उत्सव के आने से हमारे जीवन में क्या-क्या बदलाव आते हैं ?
उत्तर - किसी त्योहार या उत्सव के आने से हमारे जीवन में खुशहाली एवं उमंग आती है।
-------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------
पाठ - 15 मिज़ोरम
1. सही उत्तर पर सही का निशान लगाइए -
(क) मि० मैथ्यू पाॅंचवी कक्षा के विद्यार्थियों को कहाॅं ले गए थे?
सर्कस दिखाने
प्रगति मैदान में लगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला दिखाने
मिज़ोरम घुमाने ✅
(ख) मिज़ोरम को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला ?
सन 1905 में
सन 1986 में
सन 1987 में ✅
(ग) मिज़ोरम के अधिकतर लोग कौन सी भाषा बोलते हैं?
लुशाई ✅
अंग्रेज़ी
हिंदी
(घ) यहाॅं की प्रमुख फसल क्या है?
(घ) यहाॅं की प्रमुख फसल क्या है?
गेहूॅं
चावल ✅
मक्का
(ङ) इनके प्रसिद्ध बाॅंस नृत्यों को क्या कहते हैं ?
चेरो ✅
खुलोलम
गरबा
(क) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार-मेला दिल्ली में किस स्थान पर लगता है ?
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली में प्रगति मैदान में लगता है।
(ख) मेले को देखते हुए विद्यार्थियों को ऐसा क्यों लग रहा था कि वे विभिन्न राज्यों की सैर कर रहे हैं ?
उत्तर - अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में विभिन्न राज्यों के मंडप लगते हैं । इन मंडपों को राज्यों की संस्कृति के अनुरूप सजाया जाता है । सभी राज्यों के निवासियों की वेश-भूषा, रहन-सहन, वार्तालाप के तरीके अपने में विशिष्ट होते हैं । इसलिए विद्यार्थियों को लगा कि वह विभिन्न राज्यों की सैर कर रहे हैं।
(ग) मिजोरम की भौगोलिक स्थिति कैसी है ?
उत्तर -भौगोलिक दृष्टि से मिज़ोरम भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है । यह हरी-भरी पहाड़ियों तथा नदियों और झरनों वाला सुंदर प्रदेश है। इसकी राजधानी 'आइजाॅ़ल' है।
(घ) यहाॅं के लोगों को शिक्षित करने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है?
उत्तर - यहाॅं के लोगों को शिक्षित करने में ईसाई मिशनरियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
(ङ) मिज़ोरम के प्रसिद्ध नृत्य एवं त्योहारों के बारे में आप और क्या जानते हैं?
उत्तर - मिज़ोरम के मुख्य नृत्य में बाॅंस नृत्य बहुत प्रसिद्ध है। इस नृत्य में 6 लड़कियाॅं बाॅंस के लट्ठे जकड़कर जमीन पर बैठती हैं और उन्हें विशेष लय के साथ एक दूसरे से टकराती हैं । शेष 6 लड़कियाॅं इन बाॅंसों के बीच नृत्य करती हैं इस नृत्य को चेरो कहा जाता है। मिज़ोरम का दूसरा प्रसिद्ध नृत्य खुलोलम है। यह अकेले व्यक्ति द्वारा भी किया जा सकता है । यहाॅं अनेक भारतीय त्यौहार मनाए जाते हैं ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें