Class 4
Chapter 2 (कुएँ का पानी) Question/Answers
1. सही उत्तर पर सही का निशान लगाइए -
(क) सेठ कैसा था ?
अच्छा
अच्छा
चालक
लालची (सही )
(ख) ब्राह्मण कैसा था ?
सीधा-साधा (सही )
मूर्ख
बेईमान
(ग) सेठ ने एक बाल्टी पानी के लिए कितने रुपए माँगे ?
सौ रुपए (सही )
दो सौ रुपए
पचास रुपए
(घ) राजा ने सेठ से किराए के रूप में प्रतिदिन कितने रुपए देने को कहा ?
पाँच सौ रुपए
हज़ार (सही )
सौ रुपए
2. प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
(क) सेठ ने ब्राह्मण को कुएँ से पानी क्यों नहीं भरने दिया ?
उत्तर - सेठ ने एक बाल्टी पानी के लिए ब्राह्मण से सौ रुपए माँगे और यह धन न देने पर पानी नहीं भरने दिया।
(ख) ब्राह्मण दुखी क्यों हो गया ?
उत्तर - ब्राह्मण ने सेठ को पूरे दाम चुकाकर कुआँ खरीदा था । सेठ फिर भी उससे पानी के पैसे माँग रहा था । इसलिए ब्राह्मण दुखी हो गया ।
(ग) न्याय के लिए ब्राह्मण किसके पास गया ?
उत्तर - न्याय के लिए ब्राह्मण राजा के पास गया।
(घ) राजा का फैसला सुनकर सेठ हक्का-बक्का क्यों रह गया ?
उत्तर - राजा ने सेठ की चालाकी भाँप ली और ब्राह्मण के कुएँ में पानी रखने तक हज़ार रुपए रोज़ चुकाने का आदेश दिया। इस दंड से सेठ हक्का-बक्का रह गया।
(ड) क्या सीधे-सादे लोगों को इस प्रकार चालाकी से ठगना चाहिए ? उनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ?
उत्तर - जी नहीं, किसी भी सीधे-सादे व्यक्ति को चालाकी से ठगना या दुखी करना अन्याय है ।इसके लिए सज़ा भी हो सकती है । इससे व्यक्ति का आचरण भी खराब होता है, जिससे वह दुखी रहता है। इसलिए किसी को चालाकी से नहीं ठगना चाहिए।
हज़ार (सही )
सौ रुपए
2. प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
(क) सेठ ने ब्राह्मण को कुएँ से पानी क्यों नहीं भरने दिया ?
उत्तर - सेठ ने एक बाल्टी पानी के लिए ब्राह्मण से सौ रुपए माँगे और यह धन न देने पर पानी नहीं भरने दिया।
(ख) ब्राह्मण दुखी क्यों हो गया ?
उत्तर - ब्राह्मण ने सेठ को पूरे दाम चुकाकर कुआँ खरीदा था । सेठ फिर भी उससे पानी के पैसे माँग रहा था । इसलिए ब्राह्मण दुखी हो गया ।
(ग) न्याय के लिए ब्राह्मण किसके पास गया ?
उत्तर - न्याय के लिए ब्राह्मण राजा के पास गया।
(घ) राजा का फैसला सुनकर सेठ हक्का-बक्का क्यों रह गया ?
उत्तर - राजा ने सेठ की चालाकी भाँप ली और ब्राह्मण के कुएँ में पानी रखने तक हज़ार रुपए रोज़ चुकाने का आदेश दिया। इस दंड से सेठ हक्का-बक्का रह गया।
(ड) क्या सीधे-सादे लोगों को इस प्रकार चालाकी से ठगना चाहिए ? उनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ?
उत्तर - जी नहीं, किसी भी सीधे-सादे व्यक्ति को चालाकी से ठगना या दुखी करना अन्याय है ।इसके लिए सज़ा भी हो सकती है । इससे व्यक्ति का आचरण भी खराब होता है, जिससे वह दुखी रहता है। इसलिए किसी को चालाकी से नहीं ठगना चाहिए।
Really helpful
जवाब देंहटाएं